6 महीने से कम में 1000% उछल गया यह छोटकू शेयर, IPO में 108 रुपये था शेयर का दाम
- आईपीओ में एफकॉम होल्डिंग्स के शेयर का दाम 108 रुपये था। कंपनी के शेयर 23 जनवरी को BSE में 1186.95 रुपये पर बंद हुए हैं। 108 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 1000% चढ़ गए हैं।

करीब 6 महीने पहले बाजार में उतरी कंपनी एफकॉम होल्डिंग्स ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। एफकॉम होल्डिंग्स के शेयर 6 महीने से भी कम में 1000 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार 23 जनवरी को BSE में 1186.95 रुपये पर बंद हुए हैं। एफकॉम होल्डिंग्स का आईपीओ 2 अगस्त 2024 को खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 108 रुपये था। 108 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 1000% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1268.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 205.20 रुपये है।
3 महीने में शेयरों में 138% की आई तेजी
एफकॉम होल्डिंग्स लिमिटेड (Afcom Holdings) के शेयर पिछले तीन महीने में 138 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 23 अक्टूबर 2024 को 497.15 रुपये पर थे। एफकॉम होल्डिंग्स के शेयर 23 जनवरी 2025 को 1186.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 36 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, इस साल अब तक एफकॉम होल्डिंग्स के शेयर करीब 23 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 2950 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
कंपनी के IPO पर लगा था 303 गुना दांव
एफकॉम होल्डिंग्स लिमिटेड (Afcom Holdings) का आईपीओ टोटल 303.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 202.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 697.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 186.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर थे। आईपीओ की एक लॉट के लिए निवेशकों को 129,600 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।
लिस्टिंग वाले दिन ही डबल हुए निवेशकों के पैसे
एफकॉम होल्डिंग्स के शेयर 9 अगस्त 2024 को बाजार में 205.20 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 108 रुपये था। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेज उछाल के साथ 215.45 रुपये पर बंद हुए। 108 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले एफकॉम होल्डिंग्स के शेयर पहले ही दिन 99 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए।