1 शेयर पर 1 शेयर दे रही है कंपनी, कल है रिकॉर्ड डेट, शेयरों में तेजी
- Bonus Share: आनंद राठी लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd) के शेयर कल यानी 5 मार्च को शेयर बाजारों में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जा रहा है।

Bonus Share: आनंद राठी लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd) के शेयर कल यानी 5 मार्च को शेयर बाजारों में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जा रहा है। अगर आप इस बोनस शेयर का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको आज ही स्टॉक को खरीदना होगा।
कल है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि एक शेयर पर एक शेयर निवेशकों को बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 5 मार्च 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जोकि कल यानी बुधवार को है। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में कल रहेगा उन्हें हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर मिल जाएगा। बता दें, बोनस शेयर हो या फिर डिविडेंड इसका फायदा लेने के लिए निवेशकों के पास शेयर रिकॉर्ड डेट पर रहना चाहिए। अगर आप इस स्टॉक में निवेशक की योजना बना रहे हैं तो आपको रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदना होगा।
कंपनी भले ही पहली बार निवेशकों को डिविडेंड दे रही है। जबकि इससे पहले कंपनी ने कई बार डिविडेंड दिया है। 2024 में कंपनी दो बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। दोनों बार मिलाकर कंपनी ने एक शएयर पर 16 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में क्या स्थिति रही है?
सोमवार को बाजार के बंद होने के समय पर आनंद राठी लिमिटेड के शेयरों का भाव बीएसई में 3.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 4138.65 रुपये के लेवल पर था। पिछले एक महीने में इस बोनस देने वाले स्टॉक की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों के नजरिए से सुकून भरी बात यह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल में 6.96 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 0.98 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
आनंद राठी लिमिटेड के शेयरों का भाव 2 साल में 427 प्रतिशत बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।