Anil Ambani Reliance Infrastructure share zoomed 2700 Percent after dropping 99 Percent 2486 रुपये से टूटकर 9 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब 2700% की तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Infrastructure share zoomed 2700 Percent after dropping 99 Percent

2486 रुपये से टूटकर 9 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब 2700% की तूफानी तेजी

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 11 जनवरी 2008 को 2486.05 रुपये पर थे। इंफ्रा कंपनी के शेयर टूटकर 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये पर जा पहुंचे थे। इस निचले स्तर से पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 2700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
2486 रुपये से टूटकर 9 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब 2700% की तूफानी तेजी

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए थे, इधर कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त वापसी की है और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले पांच साल में 2700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार को BSE में 9 पर्सेंट से अधिक उछलकर 262.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 350.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 143.70 रुपये है।

लुढ़ककर 9 रुपये तक जा पहुंचे थे रिलायंस इंफ्रा के शेयर
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के शेयर 11 जनवरी 2008 को 2486.05 रुपये पर थे। अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर लुढ़ककर 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये पर जा पहुंचे थे। इस निचले स्तर से रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 2700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार 26 मार्च 2025 को 262.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 10,200 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बने सोलर कंपनी के शेयर, ₹232 करोड़ का मिला काम, 45000% चढ़ चुके हैं शेयर

चार साल में 600% से ज्यादा चढ़े रिलायंस इंफ्रा के शेयर
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले चार साल में 600 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 26 मार्च 2021 को 36.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर बुधवार 26 मार्च 2025 को 262.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले तीन साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 140 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 109 रुपये से बढ़कर 260 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 80 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अगर पिछले छह महीने की बात करें तो रिलांयस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 20 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।