19% भर चुका है IPO, अभी दो दिन मिलेगा दांव लगाने का मौका, जानें GMP
- Balaji Phosphates IPO: बालाजी फॉस्फेट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,32,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

Balaji Phosphates IPO: इस समय बाजार की स्थिति बहुत खराब चल रही है। ऐसे में ज्यादातर कंपनियां आईपीओ लाने से बच रही हैं। लेकिन इस कठिन माहौल में भी बालाजी फॉस्फेट्स का आईपीओ ओपन है। जिस पर दांव लगाने का आखिरी दो मौका बचा है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 50.11 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 59.40 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 12.18 लाख शेयर जारी करके 8.53 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।
यह आईपीओ 28 फरवरी को खुला था। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 4 मार्च तक का मौका है। दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 5 मार्च को किया जा सकता है। वहीं, कंपनी की लिस्टिंग 7 मार्च को प्रस्तावित है।
क्या है प्राइस बैंड?
बालाजी फॉस्फेट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,32,000 रुपये का दांव लगाना होगा।
एक दिन में 19 प्रतिशत हुआ सब्सक्राइब
इस आईपीओ को पहले दिन 19 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ 22 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। क्यूआईबी कैटगरी में आईपीओ को जीरो गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 27 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।
कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 27 फरवरी को खुला था। एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने 4 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, कंपनी ने अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया था। वहीं, स्काई लाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।
इस कंपनी के प्रमोटर आलोक गुप्ता और मोहित एरेन हैं। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है। ग्रे मार्केट में स्टॉक जीरो रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)