लोन पर सब्सिडी, सस्ती ब्याज दर: मिडिल क्लास के लिए बड़ा तोहफा, बजट में हुआ है ऐलान, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
- PM Awas Yojana: बीते 23 जुलाई को आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई ऐसे ऐलान किए जिसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलने वाला है।

PM Awas Yojana: बीते 23 जुलाई को आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई ऐसे ऐलान किए जिसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलने वाला है। ऐसा ही एक ऐलान- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से जुड़ा है। इस योजना तहत एक करोड़ शहरी गरीब तथा मध्यम वर्गीय परिवारों की आवास आवश्यकता को पूरा करने के लिए केंद्रीय सहायता की घोषणा की गई। इसके साथ ही सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराने के लिए ब्याज सब्सिडी का प्रस्ताव रखा गया।
क्या कहा निर्मला सीतारमण ने
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा- इस योजना के तहत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की आवास जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसमें अगले पांच वर्षों में 2.2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता भी शामिल होगी। निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए ब्याज सब्सिडी देने की भी योजना बना रही है।
योजना के बारे में
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जून 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी। योजना को शहरी और ग्रामीण दो भागों में बांटा गया है। योजना के तहत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसके साथ ही लोन की ब्याज दर बहुत कम होती है। बता दें कि व्यक्ति की आय और कैटेगरी के आधार पर सरकार सब्सिडी भी देती है। योजना के लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
वित्त मंत्री ने किए ये भी ऐलान
बजट में निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार औद्योगिक श्रमिकों के लिए छात्रावास की तरह किराये के आवास की सुविधा प्रदान करेगी। यह कार्य वीजीएफ समर्थन और प्रमुख उद्योगों की प्रतिबद्धता के साथ पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मोड में किया जाएगा। टैक्स प्रपोजल पर सीतारमण ने प्रस्ताव दिया कि मकान या मकान के किसी हिस्से को मालिक द्वारा किराये पर देने से होने वाली आय को ‘व्यापार या पेशे से होने वाले लाभ व प्राप्ति’ शीर्षक के तहत नहीं लिया जाएगा, बल्कि इस पर केवल ‘गृह संपत्ति से आय’ शीर्षक के तहत कर लगाया जाएगा।