bitcoin took off again ether also jumped after this announcement by donald trump डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद बिटकॉइन ने फिर भरी उड़ान, ईथर भी उछला, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bitcoin took off again ether also jumped after this announcement by donald trump

डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद बिटकॉइन ने फिर भरी उड़ान, ईथर भी उछला

  • Bitcoin Price: बिटकॉइन में इस उड़ान के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ऐलान है, जिसमें उन्होंने एक नए अमेरिकी स्ट्रैटेजिक रिजर्व में शामिल करने की बात कही।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद बिटकॉइन ने फिर भरी उड़ान, ईथर भी उछला

Bitcoin: पिछले हफ्ते के निचले स्तर से बिटकॉइन करीब 20 पर्सेंट ऊपर था और कई अन्य क्रिप्टोकरेंसीज भी तेजी से बढ़ीं। बिटकॉइन में इस उड़ान के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ऐलान है, जिसमें उन्होंने एक नए अमेरिकी स्ट्रैटेजिक रिजर्व में शामिल करने की बात कही। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि जनवरी में डिजिटल एसेट्स पर उनके कार्यकारी आदेश से बिटकॉइन, ईथर, एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो जैसी क्रिप्टोकरेंसी का रिजर्व बनेगा। इन नामों की पहले घोषणा नहीं की गई थी।

उन्होंने रविवार को पोस्ट किया कि बिटकॉइन और ईथर इस रिजर्व का मुख्य हिस्सा होंगे। इस पोस्ट के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी शुक्रवार को नवंबर के निचले स्तर से 20% से अधिक ऊपर चली गई।

सोलाना कॉइन (एसओएल) 24 फीसदी उछलकर 175.46 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि रात 8:55 बजे (आईएसटी) 141.47 डॉलर के स्तर पर था। एक्सआरपी टोकन (एक्सआरपी) लगभग 31 प्रतिशत बढ़कर 2.92 डॉलर हो गया, जबकि रात 8:55 बजे (आईएसटी) 2.23 डॉलर था। कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों से पता चला है कि एक्सआरपी टोकन बाद में कारोबार में 33.14 प्रतिशत बढ़कर 2.84 डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले दिन के स्तर की तुलना में था। कार्डानो टोकन (एडीए) 71 प्रतिशत बढ़कर 1.1 डॉलर हो गया, जबकि रात 8:55 बजे (आईएसटी) 0.64 डॉलर के पिछले स्तर की तुलना में।

ये भी पढ़ें:सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में भारी गिरावट, 80000 डॉलर के नीचे आया दाम

ट्रंप के ऐलान से कीमत के साथ बढ़ी चिंता

ईजी मार्केट एनालिस्ट टोनी साइकमोर ने लिखा, "हालांकि, इस घोषणा ने कीमतों को काफी बढ़ा दिया है, लेकिन इसने चिंताओं को भी बढ़ा दिया है। रिजर्व में क्रिप्टोकरेंसी खरीद के लिए धन या तो अमेरिकी टैक्सपेयर्स से आ सकता है या फिर ये क्रिप्टोकरेंसी वे होंगी जो कानून प्रवर्तन कार्यवाहियों में जब्त की गई हैं। "

उन्होंने कहा कि बाद वाला विकल्प उतना बुलिश (तेजी वाला) नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ खातों के बीच ट्रांसफर को दर्शाता है, न कि बाजार में नई खरीदारी को।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।