NSE में लिस्टेड इस चर्चित कंपनी का बुरा हाल, 2-2 एक्सपर्ट्स टारगेट प्राइस घटाया, 5 दिन में 13% टूटा शेयर
- बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों में आज लगातार 5वें कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान बीएसई लिमिटेड के शेयरों का भाव 13.5 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है।

बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों में आज लगातार 5वें कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान बीएसई लिमिटेड के शेयरों का भाव 13.5 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है। बता दें, मार्च के महीने में महज एक कारोबारी दिन ऐसा रहा है जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। मार्च के महीने में यह स्टॉक 16 प्रतिशत लुढ़क चुका है। इससे पहले जनवरी के महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 0.4 प्रतिशत गिरा है। वहीं, फरवरी के महीने में 12.6 प्रतिशत टूटा है।
एनएसई में आज कंपनी के शेयर 3920 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 4.84 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 3,805.10 रुपये के लेवल पर आ गया था। 12.24 बजे कंपनी के शेयर एनएसई में 3,809 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। भले ही हाल के कुछ समय में कंपनी के शेयरों में गिरावट आई हो। लेकिन इसके बाद भी यह स्टॉक एक साल में 78 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
एक्सपर्ट्स ने टारगेट प्राइस को घटाया
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने टारगेट प्राइस को घटा दिया है। पहले बीएसई लिमिटेड के लिए टारगेट प्राइस 7250 रुपये था। जोकि अब घटाकर 5160 रुपये हो गया है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस ने ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है।
इसके अलावा Goldman Sachs ने टारगेट प्राइस को फिर से घटाया है। ब्रोकरेज हाउस ने न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने 4230 रुपये का का टारगेट प्राइस सेट कर दिया है। इससे पहले इसी ब्रोकरेज हाउस ने 5650 रुपये से टारगेट प्राइस को घटाकर 4880 रुपये कर दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।