1 हफ्ते में 35% की तेजी, आज फिर से शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 8% उछला भाव
- सेंचुरी इंका (Century Enka) के शेयरों की कीमतों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 615 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले हफ्ते 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

सेंचुरी इंका (Century Enka) के शेयरों की कीमतों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 615 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। मैनेजमेंट वित्त वर्ष 26 की चौथी तिमाही में नायलॉन टायर कॉर्ड फैब्रिक की डिमांड बढ़ने को लेकर काफी आशावादी है।
1 हफ्ते में 35 प्रतिशत चढ़ा भाव
बीते हफ्ते इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जबकि इसी पीरियड में बीएसई सेंसेक्स 1.8 प्रतिशत गिर गया था। इससे पहले यह स्टॉक भी दो महीने तक संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा था। इन दो महीनों में कंपनी के शेयरों का भाव 38 प्रतिशत लुढ़क गया था। बीते 6 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत गिरा है। जबकि इसी दौरान बेंचमार्क इंडेक्स 8.5 प्रतिशत टूटा है।
कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन कैसी है?
दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 493 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़ गया। EBITDA इस तिमाही में कंपनी का 27 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के EBITDA में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। टैक्स भुगतान करने के बाद कंपनी के प्रॉफिट में भी तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी का प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 14 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 4.7 करोड़ रुपये रहा था।
पिछले साल कंपनी अगस्त के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, उससे पहले 2023 में कंपनी ने हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड का दिया था। 2022 में कंपनी ने 10 रुपये और 2021 में 8 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेशकों को डिविडेंड दिया था। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही तक 24.86 प्रतिशत थी। जोकि अब 75.14 प्रतिशत हो गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)