Defence stock bharat dynamics share surges 4 percent today after bag order worth 4362 crore rupees डिफेंस कंपनी को मिला ₹4362 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, IPO प्राइस से 3 गुना बढ़ गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence stock bharat dynamics share surges 4 percent today after bag order worth 4362 crore rupees

डिफेंस कंपनी को मिला ₹4362 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, IPO प्राइस से 3 गुना बढ़ गया भाव

  • Defence stock- शेयर की कीमत में यह उछाल तब आया जब सरकारी कंपनी ने घोषणा की कि उसे रक्षा मंत्रालय से भारतीय सशस्त्र बलों को हथियारों की सप्लाई के लिए 4,362.23 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी को मिला ₹4362 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, IPO प्राइस से 3 गुना बढ़ गया भाव

Bharat Dynamics shares: मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार के कारोबारी सेशन में 4% तक की उछाल आई है। शेयर ने ₹1,357.70 का इंट्राडे हाई टच कर लिया। शेयर की कीमत में यह उछाल तब आया जब सरकारी कंपनी ने घोषणा की कि उसे रक्षा मंत्रालय से भारतीय सशस्त्र बलों को हथियारों की सप्लाई के लिए 4,362.23 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। भारत डायनेमिक्स के शेयरों ने मार्च 2018 में ₹428 प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस पर शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। बुधवार को भारत डायनेमिक्स के शेयरों में अपने आईपीओ प्राइस से 3 गुना से अधिक बढ़ गए।

क्या है डिटेल

भारत डायनेमिक्स अब मार्केट कैप ₹50,000 करोड़ के करीब है। हाल ही में रक्षा स्टॉक अधिक ऑर्डर की उम्मीदों के कारण चर्चा में रहे हैं। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने ₹54,000 करोड़ से अधिक मूल्य के आठ रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी दी है। चार्ट पर, भारत डायनेमिक्स लगभग ओवरबॉट क्षेत्रों में है क्योंकि इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 67.6 पर है। 70 से ऊपर का RSI रीडिंग दर्शाता है कि स्टॉक ओवरबॉट है। हाल ही में हुई तेजी ने स्टॉक को उसके 5-दिवसीय मूविंग एवरेज से भी ऊपर पहुंचा दिया है, जो ₹1,282.7 के स्तर पर है।

ये भी पढ़ें:₹150 वाले इस IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, 27.81 गुना किया गया सब्सक्राइब
ये भी पढ़ें:बड़ी डील की तैयारी में बस बनाने वाली यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹219 भाव

4 एनालिस्ट बोले- खरीदो

भारत डायनेमिक्स पर कवरेज करने वाले आठ एनालिस्ट्स में से चार ने 'बाय' रेटिंग दी है, तीन ने 'होल्ड' कहा है, जबकि उनमें से एक ने 'सेल' रेटिंग दी है। भारत डायनेमिक्स के शेयर सत्र के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आज की तेजी के साथ, स्टॉक ने अपने 2024 के लाभ को 18% तक बढ़ा दिया है। डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर ₹836.50 से 60% सुधार किया है, लेकिन अभी भी अपने उच्चतम स्तर ₹1,794.7 से 25% नीचे है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।