Desco Infratech IPO subscription 27 81 times so far on 3rd day check price band gmp other details ₹150 वाले इस IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, 27.81 गुना किया गया सब्सक्राइब, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Desco Infratech IPO subscription 27 81 times so far on 3rd day check price band gmp other details

₹150 वाले इस IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, 27.81 गुना किया गया सब्सक्राइब, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

  • Desco Infratech IPO: डेस्को इंफ्राटेक का आईपीओ 24 मार्च से 26 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आज तीसरे दिन यानी तीन दिन में इस इश्यू को 27.81 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका प्राइस बैंड ₹147 से ₹150 प्रति शेयर तय किया गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
₹150 वाले इस IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, 27.81 गुना किया गया सब्सक्राइब, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

Desco Infratech IPO: डेस्को इंफ्राटेक का आईपीओ 24 मार्च से 26 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आज तीसरे दिन यानी तीन दिन में इस इश्यू को 27.81 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका प्राइस बैंड ₹147 से ₹150 प्रति शेयर तय किया गया था। इसके रिटेल हिस्सा 24.9 गुना सब्सक्राइब किया गया और NII हिस्सा 64.86 गुना बुक हुआ। योग्य संस्थागत क्रेता को 4.74 बार बुक किया गया। चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 13,66,000 शेयरों के मुकाबले 3,79,82,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। बता दें कि डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस पहले दिन 2.43 गुना था और दूसरे दिन इश्यू को 7.69 गुना सब्सक्राइब किया गया। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 12 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी लिस्टिंग पर करीबन 8% का मुनाफा हो सकता है।

क्या है डिटेल

निवेशक न्यूनतम 1,000 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे, उसके बाद 1,000 शेयरों के गुणकों में अतिरिक्त बोलियां लगा सकते थे। डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ में 20,50,000 इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है, जिसकी कुल कीमत ₹30.75 करोड़ है। इसमें बिक्री के लिए कोई ऑफर (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं है। बता दें कि जनवरी 2011 में स्थापित डेस्को इंफ्राटेक लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म है, जो इंजीनियरिंग, प्लानिंग और निर्माण पर फोकस करती है, खासकर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी, वाटर और पावर सेक्टर में। कंपनी कई सेक्टर में सक्रिय है, जिसमें सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी, वाटर और पावर शामिल हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, फ़र्म के लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी रुद्र गैस एंटरप्राइज लिमिटेड (10.17 के P/E के साथ) और लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (15.72 के P/E के साथ) हैं।

ये भी पढ़ें:बड़ी डील की तैयारी में बस बनाने वाली यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹219 भाव
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के बाद पहली बार एनालिस्ट बोले- खरीदो, 40% तक चढ़ सकता है भाव

कंपनी की योजना

बता दें कि डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल सूरत, गुजरात में एक कॉर्पोरेट कार्यालय स्थापित करने के लिए पूंजीगत खर्च करेगी। इसके अलावा मशीनरी अधिग्रहण के लिए पूंजीगत खर्च फाइनेंस करना, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं का समर्थन करना; और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को कवर करना शामिल है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहा है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम करता है। रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड को डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर के रूप में नामित किया गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।