लिस्टिंग के बाद पहली बार एनालिस्ट बोले- खरीदो, 40% तक चढ़ सकता है भाव, आपका है क्या दांव?
- Laxmi Dental shares: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक चढ़ गए और 435 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है।

Laxmi Dental shares: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक चढ़ गए और 435 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज द्वारा स्टॉक पर कवरेज किया है और इस शेयर की शुरुआत 'बाय' रेटिंग के साथ की गई है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर ₹570 प्रति शेयर टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि मंगलवार के बंद स्तर 413.95 से लगभग 40% की संभावित बढ़त। बता दें कि लिस्टिंग के बाद शेयर को मिली यह पहली 'बाय' सिफारिश है।
नुवामा ने क्या कहा?
नुवामा ने बताया कि लक्ष्मी डेंटल भारत की एकमात्र पूर्णतः इंटीग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है, जो कस्टमाइज्ड क्राउन, ब्रिज, एलाइनर समाधान और बाल चिकित्सा प्रोडक्ट प्रदान करती है। यह कंपनी दूसरी सबसे बड़ी घरेलू डेंटल लैब है, जो इसके राजस्व में 68% का योगदान देती है, और इसके पास 22,000 से अधिक डेंटल पेशेवरों का नेटवर्क है। इसके अतिरिक्त, यह इस क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी है।
नुवामा का मानना है कि लक्ष्मी डेंटल इस बढ़ते बाजार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है, जो इसके विविध उत्पाद पोर्टफोलियो, पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं और सौंदर्यशास्त्र, डिजिटलीकरण और बढ़ती डिस्पोजेबल आय की बढ़ती मांग जैसे उद्योग के अनुकूल परिस्थितियों से प्रेरित है। ब्रोकरेज को मजबूत वृद्धि की उम्मीद है, राजस्व और समायोजित पीएटी क्रमशः 26% और 59% की सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है, जबकि RoCE को FY25E-28E के दौरान 19% से 29% तक सुधार करने का अनुमान है।
इसी साल आया था IPO
मुंबई स्थित डेंटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ने 20 जनवरी, 2025 को ₹428 के ऑफर प्राइस के साथ कारोबार करना शुरू किया। पिछले एक महीने में शेयर में 30% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 583.70 रुपये है। इसका 52 वीक लो प्राइस 312.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,318.30 करोड़ रुपये है।