डिफेंस कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कल, 5 साल में 800% का रिटर्न
Dividend Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वो निवेशक जो डिविडेंड का फायदा लेना चाहते हैं उनके लिए आज की तारीख काफी महत्वपूर्ण है। कंपनी कल एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

Dividend Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वो निवेशक जो डिविडेंड का फायदा लेना चाहते हैं उनके लिए आज की तारीख काफी महत्वपूर्ण है। कंपनी कल एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।
हर एक शेयर पर 25 रुपये का फायदा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 18 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जोकि कल है। बता दें, 2025 में डिफेंस कंपनी पहली बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों का भाव बाजार के बंद होने के समय पर 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 3512.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 24 प्रतिशत लुढ़का है। इसके बाद भी डिफेंस स्टॉक 1 साल से होल्ड करने वाले निवेशकों को 18 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, सेंसेक्स इस दौरान 5 प्रतिशत का ही रिटर्न दे पाया है। बता दें, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का 52 वीक हाई 5675 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2915 रुपये है।
दिसंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 70 प्रतिशत से अधिक की है।
लगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
पिछले साल यानी 2024 में कंपनी 2 बार डिविडेंड दिया था। दोनों बार मिलाकर कंपनी ने एक शेयर पर 35 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को बांटा था। 2023 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी ने शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एकक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)