Desco Infratech IPO fully subscribe within a hour of open price band 150 rupees gmp surges खुलते ही पूरा भर गया यह IPO, प्राइस बैंड ₹150, ग्रे मार्केट में मुनाफे पर शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Desco Infratech IPO fully subscribe within a hour of open price band 150 rupees gmp surges

खुलते ही पूरा भर गया यह IPO, प्राइस बैंड ₹150, ग्रे मार्केट में मुनाफे पर शेयर

  • Desco Infratech IPO: डेस्को इंफ्राटेक का आईपीओ आज, सोमवार, 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया। निवेशक इस इश्यू में बुधवार, 26 मार्च तक पैसे लगा सकेंगे। डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹147 से ₹150 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
खुलते ही पूरा भर गया यह IPO, प्राइस बैंड ₹150, ग्रे मार्केट में मुनाफे पर शेयर

Desco Infratech IPO: डेस्को इंफ्राटेक का आईपीओ आज, सोमवार, 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया। निवेशक इस इश्यू में बुधवार, 26 मार्च तक पैसे लगा सकेंगे। डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹147 से ₹150 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इसका फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। बोली के कुछ ही घंटों के भीतर एनआईआई हिस्सा पूरी तरह बुक हो गया। इश्यू को अब तक 1.54 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल हिस्सा भी 67% सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि ग्रे मार्केट में यह शेयर 16 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यह करीबन 11% मुनाफे का संकेत दे रहा है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की बीएसई पर लिस्टिंग होगी।

क्या है अन्य डिटेल

डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ में 20,50,000 इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है, जिसकी कुल कीमत ₹30.75 करोड़ है। इसमें बिक्री के लिए कोई ऑफर (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं है। इस इश्यू में निवेशक न्यूनतम 1,000 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, उसके बाद 1,000 शेयरों के गुणकों में अतिरिक्त बोलियां लगा सकते हैं। डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ का उद्देश्य ऑफरिंग से जुटाई गई राशि का उपयोग कई उद्देश्यों के लिए करना है, जिसमें सूरत, गुजरात में एक कॉर्पोरेट कार्यालय स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण करना, मशीनरी अधिग्रहण के लिए पूंजीगत व्यय का फाइनेंस, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं का समर्थन और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को कवर करना शामिल है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहा है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम करता है। रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड को डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर के रूप में नामित किया गया है।

ये भी पढ़ें:इस पेनी स्टॉक पर फिदा हैं विदेशी निवेशक, खरीदने की लूट, 15% चढ़कर ₹4 पर आया शेयर
ये भी पढ़ें:41 महीने के हाई पर पहुंच गए इस बैंक के शेयर, टॉप मैनेजमेंट में हायरिंग का है असर

क्या है कंपनी का कारोबार

जनवरी 2011 में स्थापित डेस्को इंफ्राटेक लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म है जो इंजीनियरिंग, प्लानिंग और निर्माण पर ध्यान केंद्रित करती है, खासकर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी, वाटर और पावर सेक्टर में। यह कई क्षेत्रों में सक्रिय है, जिसमें सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी, वाटर और पावर शामिल हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।