डोनाल्ड ट्रंप की वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों को 25% टैरिफ की धमकी, HPCL, BPCL जैसी कंपनियों पर पड़ेगा असर
- ट्रंप ने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर लिखा,“वेनेजुएला अमेरीका के लिए काफी शत्रुततापूर्ण व्यवहार रखता है। ऐसे में कोई भी देश वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदता है तो उसे अमेरिका के साथ ट्रेड करने पर 25 प्रतिशत टैरिफ भुगतान करना होगा।

प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप की एक और धमकी सामने आई है। अब उन्होंने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत भी उन्हीं देशों की लिस्ट में है जो वेनेजुएला से क्रू़ड ऑयल इम्पोर्ट करता है। ट्रंप की यह ताजा धमकी अगर फैसले में बदलता है तो इसका असर एचपीएसीएल, बीपीसीएल सहित कई भारतीय कंपनियों पर सीधा पड़ेगा।
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर लिखा,“वेनेजुएला अमेरीका के लिए काफी शत्रुततापूर्ण व्यवहार रखता है। ऐसे में कोई भी देश वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदता है तो उसे अमेरिका के साथ ट्रेड करने पर 25 प्रतिशत टैरिफ भुगतान करना होगा।” ट्रंप का यह फैसला 2 अप्रैल को लागू हो सकता है।
भारत के लिए खास है वेनेजुएला
दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में भारत वेनेजुएला से सबसे अधिक तेल खरीदने वाला देश था। 2024 में वेनेजुएला से भारत ने 22 मिलियन बैरेल तेल खरीदा है। जोकि भारत के कुल क्रूड ऑयल का 1.5 प्रतिशत के बराबर है। दिसंबर 2024 में भारत ने वेनेजुएला से 1,91,600 बैरल प्रति दिन के हिसाब से तेल खरीदे थे। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1,27,000 बैरेल प्रति दिन रिसीव किया था। वहीं, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी को क्रमशः 37,000 बैरल प्रतिशत और 28000 बैरल प्रति दिन रिसीव किया था।
बता दें, फरवरी के महीने में इंडियन रिफाइनरीज़ ने वेनेजुएला ने 1,75,000 बैरेल प्रति दिन के हिसाब से तेल खरीदे थे। भारत के लिए वेनेजुएला 5वां सबसे बड़ा सप्लायर है।
इन कंपनियों के शेयरों पर पड़ेगा असर
1- ONGC -
कंपनी के शेयर आज 244.75 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 240.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। पिछले 6 महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है।
2- ऑयल इंडिया
यह स्टॉक 403.95 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 383.60 रुपये के लेवल तक आ गए। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों की कीमतो में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है।
3- बीपीसीएल
यह स्टॉक 280.45 रुपये के स्तर पर खुला था। मंगलवार को दिन में कंपनी के शेयर 277.10 रुपये के लेवल तक आ गया। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है।
4- HPCL
यह स्टॉक 360.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। कंपनी के शेयर दिन में 352.70 रुपये के लेवल तक लुढ़क गए थे। बीते 6 महीने में यह स्टॉक 13 प्रतिशत टूटा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)