Varun Beverages Ltd announced record date for dividend Pepsico के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषित, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Varun Beverages Ltd announced record date for dividend

Pepsico के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषित

  • पेप्सिको (Pepsico) के लिए बॉटलिंग का काम करने वाली कंपनी वरुण बेवरजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फाइनल कर दिया है। कंपनी अप्रैल के पहले हफ्ते में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
Pepsico के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषित

पेप्सिको (Pepsico) के लिए बॉटलिंग का काम करने वाली कंपनी वरुण बेवरजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फाइनल कर दिया है। कंपनी अप्रैल के पहले हफ्ते में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। इस साल पहली बार कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है।

किस दिन है रिकॉर्ड डेट

वरुण बेवरेजेज ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 4 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी 6 महीने के बाद एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। बता दें, वरुण बेवरजेजे लिमिटेड की 30वीं एनुअल जनरल मीटिंग 3 अप्रैल को होने जा रही है।

ये भी पढ़ें:Ola और इस कंपनी के बीच हुआ सेटलमेंट, खबर के बाद ओला के शेयरों में तेजी

2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

कंपनी पहली बार 2019 में एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। वहीं, 2022 में कंपनी दूसरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब भी कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर पर बोनस शेयर दिया था।

2 बार कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा भी किया है। कंपनी ने 2023 में दो हिस्सों में शेयरों का बांट दिया था। उसके बाद 2024 भी कंपनी ने एक्स-स्प्लिट ट्रेड किया था। बता दें, 2024 में कंपनी ने 1.25 रुपये का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी आज ट्रेड कर रही है Ex-Dividend, शेयरों में उछाल

आज कंपनी के शेयरों में गिरावट

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का बीएसई में इंट्रा-डे लो लेवल 517.80 रुपये (11.37 बजे तक का डाटा) रहा है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।