EPFO 8 crore members good news eases withdrawal process no need for bank account verification EPFO का तोहफा, क्लेम प्रोसेस करना हुआ बेहद आसान, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 8 करोड़ लोगों को फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EPFO 8 crore members good news eases withdrawal process no need for bank account verification

EPFO का तोहफा, क्लेम प्रोसेस करना हुआ बेहद आसान, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 8 करोड़ लोगों को फायदा

  • वर्तमान में ईपीएफओ के सदस्यों को पीएफ खातों से ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए आवेदन करते समय, यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) या पीएफ संख्या से जुड़े बैंक खाते की चेक या पासबुक की सत्यापित फोटो कॉपी अपलोड करनी होती है।

Varsha Pathak भाषाThu, 3 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
EPFO का तोहफा, क्लेम प्रोसेस करना हुआ बेहद आसान, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 8 करोड़ लोगों को फायदा

EPFO News: रिटायरमेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ईपीएफओ ने गुरुवार को कहा कि अब पीएफ से ऑनलाइन निकासी के इच्छुक आवेदकों को रद्द किए गए चेक की तस्वीर ‘अपलोड’ करने की आवश्यकता नहीं है और उनके बैंक खातों को नियोक्ताओं द्वारा वेरिफिकेशन करने की भी जरूरत नहीं है। ईपीएफओ ने ऑनलाइन क्लेम दाखिल करते समय चेक लीफ या वेरिफिकेशन बैंक पासबुक की छवि अपलोड करने की आवश्यकता को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। इस कदम से लगभग 8 करोड़ ईपीएफओ मेंबर्स को फायदा होगा।

वर्तमान में क्या है नियम

वर्तमान में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को पीएफ खातों से ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए आवेदन करते समय, यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) या पीएफ संख्या से जुड़े बैंक खाते की चेक या पासबुक की सत्यापित फोटो कॉपी अपलोड करनी होती है। नियोक्ताओं को भी आवेदक के बैंक खाते के विवरण को स्वीकृत करना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें:PF पर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, अब ₹5 लाख तक कर सकेंगे विड्राल!
ये भी पढ़ें:नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, PF के पैसे को लेकर सरकार ने दी नई जानकारी
ये भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों की नई स्कीम पर बड़ा अपडेट, PFRDA ने जारी किया नोटिफिकेशन

श्रम मंत्रालय ने क्या कहा?

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि ईपीएफओ ने ऑनलाइन दावा दाखिल करते समय चेक या सत्यापित बैंक पासबुक की तस्वीर अपलोड करने की जरूरत को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। ईपीएफ सदस्यों के लिए ‘जीवन की सुगमता’ और नियोक्ताओं के लिए ‘कारोबारी सुगमता’ सुनिश्चित करने के लिए इन दो जरूरतों को समाप्त कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि इन उपायों से दावों के निपटान की प्रक्रिया में उल्लेखनीय सुधार आएगा और दावों के खारिज होने से संबंधित शिकायतों में कमी आएगी।

इन आवश्यकताओं को शुरू में कुछ केवाईसी-अपडेट किए गए सदस्यों के लिए टेस्टिंग आधार पर छूट दी गई थी। 28 मई, 2024 को परीक्षण के तौर पर शुरुआत के बाद से, इस कदम से पहले ही 1.7 करोड़ ईपीएफ सदस्यों को लाभ मिल चुका है। मंत्रालय ने कहा कि सफल परीक्षण के बाद, ईपीएफओ ने अब सभी सदस्यों के लिए यह छूट प्रदान दी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।