Modi govt set to increase limit for auto settlement of PF withdrawal from Rs 1 lakh to 5 lakh rupees 7.5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, PF पर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, ₹5 लाख तक कर सकेंगे विड्राल!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi govt set to increase limit for auto settlement of PF withdrawal from Rs 1 lakh to 5 lakh rupees

7.5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, PF पर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, ₹5 लाख तक कर सकेंगे विड्राल!

  • करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 7.5 करोड़ मेंबर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
7.5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, PF पर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, ₹5 लाख तक कर सकेंगे विड्राल!

करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 7.5 करोड़ मेंबर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल, खबर है कि केंद्र सरकार पीएफ निकासी के ऑटो सेटलमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने जा रही है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रोजगार मंत्रालय की सुश्री सुमिता डावरा ने इसके प्रपोजल को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

क्या है डिटेल

सूत्रों के अनुसार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने पिछले सप्ताह केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की कार्यकारी समिति (ईसी) की 113वीं बैठक में सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इस संशोधन से इसके करोड़ों ईपीएफओ मेंबर के लिए जीवनयापन में आसानी बढ़ेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक 28 मार्च को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में आयोजित की गई थी। इसमें ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त रमेश कृष्णमूर्ति ने भाग लिया था। अब, यह सिफारिश सीबीटी की मंजूरी के लिए जाएगी।

ये भी पढ़ें:नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, PF के पैसे को लेकर सरकार ने दी नई जानकारी

UPI और ATM से भी निकाल सकेंगे पीएफ के पैसे

बता दें कि मई के अंत या जून 2025 की शुरुआत तक ईपीएफओ मेंबर बिना किसी देरी के अपने पीएफ के पैसे आसानी से निकाल सकेंगे। कर्मचारी जल्द ही UPI और एटीएम के माध्यम से सीधे अपने PF बैलेंस की जांच कर सकेंगे और पैसे निकाल सकेंगे। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने हाल ही में पुष्टि की है कि कर्मचारियों को तुरंत 1 लाख रुपये तक निकालने की अनुमति दी जाएगी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।