5 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 25 मार्च से पहले, ‘मालिक’ ने खरीदा शेयर
- Bonus Share: बीएसई को दी जानकारी में Gamco Ltd ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4 शेयर पर 5 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी 21 मार्च 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

Bonus Share: गैम्को लिमिटेड (Gamco Ltd) ने पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 5 शेयर बोनस दिया जा रहा है। Gamco Ltd ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है। जोकि अगले दस 10 के अंदर है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम का है।
किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
बीएसई को दी जानकारी में Gamco Ltd ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4 शेयर पर 5 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी 21 मार्च 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी आने वाले कुछ दिनों में ही कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी।
पिछले साल हुआ था शेयरों का बंटवारा
Gamco Ltd के शेयरों का बंटवारा बीते साल हुआ था। जून के महीने में कंपनी एक्स-स्प्लिट ट्रेड की थी। तब कंपनी ने अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांट दिया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद ही कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। बता दें, 2024 में कंपनी एक्स-डिविडेंड भी ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?
गुरुवार को कंपनी के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 77.53 रुपये के लेवल पर था। इस यह स्टॉक भी बिकवाली का शिकार हुआ है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव 41 प्रतिशत तक टूटा है। इस भारी-भरकम गिरावट के बाद भी एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 56 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। बता दें, Gamco Ltd का 52 वीक हाई 148 रुपये है। वहीं, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 41.70 रुपये है।
प्रमोटर खरीद रहे हैं शेयर
बीएसई के डाटा के अनुसार सितंबर तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 69.08 प्रतिशत थी। जबकि पब्लिक की कंपनी में हिस्सेदारी 30.92 प्रतिशत थी। दिसंबर की शेयरहोल्डिंग डाटा के अनुसार प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 69.21 प्रतिशत हो गई थी। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी घटकर 30.79 प्रतिशत हो गई थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)