Gensol Engineering Share down 90 percent ytd 86 rupees stock price कंगाली की कगार का पहुंचे इस शेयर के निवेशक, क्या बंद हो जाएगी कंपनी? ₹86 है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Share down 90 percent ytd 86 rupees stock price

कंगाली की कगार का पहुंचे इस शेयर के निवेशक, क्या बंद हो जाएगी कंपनी? ₹86 है भाव

सोमवार सहित 13वें कारोबारी दिन से शेयर में गिरावट जारी है और इस दौरान इसमें 47% की गिरावट आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
कंगाली की कगार का पहुंचे इस शेयर के निवेशक, क्या बंद हो जाएगी कंपनी? ₹86 है भाव

Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले दो सप्ताह से हर दिन 5% का लोअर सर्किट लग रहा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 86.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर इस साल अब तक 90% तक टूट गए। इस दौरान इसकी कीमत 772 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। सोमवार सहित 13वें कारोबारी दिन से शेयर में गिरावट जारी है और इस दौरान इसमें 47% की गिरावट आई है। इस बीच, कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ईडी ने जेनसोल इंजीनियरिंग के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया है।

क्या है डिटेल

ईडी ने कंपनी के अहमदाबाद और गुड़गांव परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। कुछ दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। फाइलिंग में कहा गया है, "यह तलाशी और जब्ती विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों के तहत की गई।" कंपनी ने कहा कि तलाशी और जब्ती अभियान के वित्तीय प्रभाव का पता नहीं लगाया जा सका।

ये भी पढ़ें:26% बढ़ गया इस बैंक का प्रॉफिट, हर शेयर पर डिविडेंड देने का ऐलान, ₹82 का है शेयर
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का साथ देने वाला चीन का बुरा हाल, कई फैक्ट्रियों पर ताले, जानें वजह

बंद होने की कगार पर कंपनी!

बीते सप्ताह फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेनसोल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (जेनसोल ईवी), जेनसोल इंजीनियरिंग की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण सहायक कंपनी (जो दो सीटों वाली इलेक्ट्रिक कारें विकसित कर रही थी) ने अपने 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और आधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल तक परिचालन बंद कर देगी। यह कंपनी द्वारा लगभग 50 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के कुछ ही सप्ताह बाद हुआ। हालांकि, जेनसो ने प्रेस में जाने के समय टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। वहीं, ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घोटाले से प्रभावित कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के लेंडर अपने हितों की रक्षा के लिए IBC (दिवालियापन और दिवालियापन संहिता) का रास्ता अपना सकते हैं।

बता दें कि सेबी ने हाल ही जग्गी बंधुओं द्वारा कथित “व्यवस्थित धोखाधड़ी और फंड डायवर्जन” का डिटेल दिया गया है। सेबी की जांच में पाया गया कि जेनसोल ने 6,400 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए इरेडा और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) से 663.89 करोड़ रुपये का टर्म लोन प्राप्त किया, लेकिन 567.73 करोड़ रुपये के केवल 4,704 ईवी ही वितरित किए। जून 2024 में शेयर मूल्य हेरफेर और फंड डायवर्जन के बारे में एक शिकायत के बाद जांच शुरू हुई थी।

कंपनी के शेयरों के हाल

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार को भी गिरावट जारी रही, कंपनी में चल रहे संकट के बीच 5% की गिरावट के साथ यह एक नए निचले सर्किट पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर 5% गिरकर न्यूनतम ट्रेडिंग सीमा पर पहुंच गया और साथ ही बीएसई पर 86.50 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,125.75 रुपये है और 52 वीक लो प्राइस 86.50 रुपये है। इसका मार्केट कैप 328.72 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।