विधायक की फोटो बना छात्रा ने दी भेंट
संग्रामपुर के उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सलोनी कुमारी ने विधायक शालिनी मिश्रा को अपने हाथों से बनाया हुआ स्केच भेंट किया। सलोनी, जो पूर्वी मधुबनी पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी की...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 29 April 2025 12:31 AM
संग्रामपुर निस । प्रखण्ड के उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक वद्यिालय प्रताप मठिया की छात्रा ने अपने हाथों स्कैच कर फोटो बना विधायक शालिनी मश्रिा को भेंट दिया। छात्रा सलोनी कुमारी पूर्वी मधुबनी पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी की पुत्री है। वह प्लस टू माध्यमिक वद्यिालय प्रताप मठिया से इस वर्ष 12 वी उतीर्ण की है।छात्रों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में छात्रा ने विधायक को उनकी तस्वीर भेंट दिया।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामकरण महतो, जदयू नेता विनोद सिंह ,वद्यिालय क्षक्षिक व छात्र छात्रा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।