5 बोनस शेयर बांटने की तैयारी, ऐलान के बाद रॉकेट बन गए कंपनी के शेयर
- गुजरात टूलरूम लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे सकती है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर बांट सकती है। कंपनी की बोर्ड बैठक 6 जनवरी 2025 को होनी है।

गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई है। गुजरात टूलरूम के शेयर BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 17.22 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। गुजरात टूलरूम लिमिटेड अपने निवेशकों को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट सकती है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर दे सकती है। BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, यह पहला मौका होगा जब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी।
6 जनवरी को है कंपनी की बोर्ड मीटिंग
गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार 6 जनवरी 2025 को मीटिंग होनी है। इस बैठक में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और उसे अप्रूवल दिया जाएगा। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है। गुजरात टूलरूम का मार्केट कैप करीब 400 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है कंपनी
गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom) अपने शेयरों का भी बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने मार्च 2023 में 10 रुपये फेसवैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेसवैल्यू वाले 10 टुकड़ों में बांटा है। गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 45.97 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.75 रुपये है। पिछले एक महीने में गुजरात टूलरूम के शेयरों में करीब 35 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर 44 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले 3 साल में गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों में 1410 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर 4431 पर्सेंट चढ़ गए हैं। गुजरात टूलरूम ने अक्टूबर में 11.50 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 50 करोड़ रुपये जुटाए थे।