कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में हुआ बड़ा बदलाव, शेयरों की मची लूट, 15% चढ़ा भाव
- आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज (IIFL Capital Services) के शेयरों में सोमवार को 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह टॉप मैनेजमेंट में हुए बदलाव के बाद दर्ज की गई है।

आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज (IIFL Capital Services) के शेयरों में सोमवार को 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह टॉप मैनेजमेंट में हुए बदलाव के बाद दर्ज की गई है। बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 225 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत की उछाल के बाद 253.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बाजार के बंद होने के समय पर आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज 240.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
क्या कुछ हुआ बदलाव?
आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और बोर्ड के सदस्य नेमकुमार एच ने अपना पद छोड़ दिया है। उन्हें अब चीफ ग्रोथ ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वहीं, आर वेंकटरमन अब कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे। वहीं, रेखा वरियर को बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
1 साल में किया पैसा डबल
पिछले एक हफ्ते में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी स्टॉक का भाव इस साल अबतक 28 प्रतिशत गिरा है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 26 प्रतिशत टूटा है। इसके बाद भी आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज के शेयरों में बीते एक साल के दौरान 102 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में यह स्टॉक 794 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
लगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
2021 में कंपनी ने एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2022 से कंपनी लगातार हर साल 3 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इस साल 17 फरवरी को कंपनी शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब भी एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 3 रुपये का ही डिविडेंड मिला था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)