मार्च में 51 लाख अकाउंट ने नहीं किया SIP, निवेशकों को अब सता रहा है डर
- SIP: शेयर बाजार की अस्थिरता के बीच एसआईपी को लेकर बड़ा डाटा सामने आई है। AMFI की रिपोर्ट के अनुसार मार्च के महीने में कुल 25,926 करोड़ रुपये एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश किए गए हैं।

SIP: शेयर बाजार की अस्थिरता के बीच एसआईपी को लेकर बड़ा डाटा सामने आई है। AMFI की रिपोर्ट के अनुसार मार्च के महीने में कुल 25,926 करोड़ रुपये एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश किए गए हैं। यह चार महीने का सबसे न्यूनतम स्तर है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि शेयर मार्केट में एक बार फिर से रिकवरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए थे।
इससे पहले फरवरी के महीने में एसआईपी के जरिए 25,999 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड्स में निवेश किए गए थे। यह ऐसा दौर था जब शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही थी। और स्टॉक मार्केट अनिश्चिचतता के दौर से गुजर रहा था।
51 लाख अकाउंट हुए बंद
AMFI के डाटा के अनुसार मार्च के महीने में 51 लाख एसआईपी अकाउंट बंद हुए हैं। वहीं, 40 लाख नए एसआईपी अकाउंट खोले गए हैं। जोकि दर्शाता है कि एसआईपी स्टॉपेज अकाउंट रेशियो बीते एक साल के दौरान बढ़ा है। फरवरी के महीने में एसआईपीओ स्टॉपेज रेशियो 122 प्रतिशत रहा। मार्च के महीने में यह 128.75 प्रतिशत पहुंच गया। यह दर्शाता है कि पुराने एसआईपीओ या तो बंद हो रहे हैं या फिर उनका समय पूरा हो रहा है। उसकी तुलना में नए एसआईपी धीरे ओपन हो रहे हैं।
मार्च में एसआईपी अकाउंट घटकर 8.11 करोड़ ही रह गए
AMFI के आंकड़ों के अनुसार 8.11 करोड़ एसआईपी अकाउंट थे। इसी साल फरवरी के महीने में यह आंकड़ा 8.26 प्रतिशत था। जनवरी के महीने में 8.34 करोड़ एसआईपी अकाउंट थे। बता दें, मार्च 2025 तक एसआईपी के जरिए कुल 13.35 लाख करोड़ रुपये के एसेट मैनेज किए जा रहे थे।
बीते कुछ सालों के दौरान एसआईपी निवेशकों को खूब पसंद आ रहा था। जहां फरवरी 2020 में एसआईपी के जरिए 8513 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिल रहा था। तो वहीं, फरवरी 2025 में यह आंकड़ा 26,000 करोड़ रुपये पहुंच गया।