Indusind Bank Ltd share jumps 5 percent today after RBI Statement RBI के आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, 5% उछला भाव, इंवेस्टर्स ने ली राहत की सांस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indusind Bank Ltd share jumps 5 percent today after RBI Statement

RBI के आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, 5% उछला भाव, इंवेस्टर्स ने ली राहत की सांस

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को ग्राहकों को आश्वस्त किया कि इंडसइंड बैंक (Indusind Bank Ltd) के पास पर्याप्त पूंजी है। सेंट्रल बैंक ने बैंक के निदेशक मंडल को निर्देश दिया कि वह अनुमानित 2,100 करोड़ रुपये की लेखा विसंगति से संबंधित सुधारात्मक कार्रवाई इसी महीने पूरी कर ले।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
RBI के आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा, 5% उछला भाव, इंवेस्टर्स ने ली राहत की सांस

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को ग्राहकों को आश्वस्त किया कि इंडसइंड बैंक (Indusind Bank Ltd) के पास पर्याप्त पूंजी है। सेंट्रल बैंक ने बैंक के निदेशक मंडल को निर्देश दिया कि वह अनुमानित 2,100 करोड़ रुपये की लेखा विसंगति से संबंधित सुधारात्मक कार्रवाई इसी महीने पूरी कर ले। इस जानकारी के बाहर आने के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी सोमवार को दर्ज की गई है।

बीएसई में इस प्राइवेट के शेयरों का भाव 704.80 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 707.75 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। हालांकि, सुबह 10.25 मिनट पर कंपनी के शेयर 700 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:IRFC के शेयरों में बड़ी उछाल, आज है बोर्ड मीटिंग, निवेशकों की टिकी है निगाह

काउंटिंग में सामने आई थी गड़बड़ियां

इंडसइंड बैंक ने इसी वीकली काउंटिंग में गड़बड़ी का खुलासा किया था। इस खुलासे के तुरंत बाद, बैंक के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट देखी गई थी। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध खुलासों के आधार पर बैंक ने पहले ही अपने मौजूदा मैकेनिज्म की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक प्रभाव का आकलन करने और उसका हिसाब लगाने के लिए एक बाहरी आडिट टीम को नियुक्त कर लिया है। सेंट्रल बैंक ने कहा, “बोर्ड और प्रबंधन को रिजर्व बैंक द्वारा निर्देश दिया गया है कि वे सभी हितधारकों को आवश्यक खुलासे करने के बाद, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान पूरी तरह से सुधारात्मक कार्रवाई पूरी कर लें।”

RBI की है बैंक पर नजर

ग्राहकों की चिंताओं को दूर करते हुए आरबीआई ने कहा कि जमाकर्ताओं को इस समय अटकलों पर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता नहीं है। आरबीआई ने कहा कि इंडसइंड बैंक लिमिटेड से संबंधित कुछ अटकलें लगाई गई हैं, जो शायद बैंक से संबंधित हाल की घटनाओं से उत्पन्न हुई हैं। केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों और निवेशकों को आश्वासन दिया कि बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह इस पर बारीकी से नजर रख रहा है।

बैंक ने क्या बताया है?

इंडसइंड बैंक ने बताया कि पिछले साल सितंबर-अक्टूबर के आसपास अकाउंटिंग में चूक की बात सामने आई थी और बैंक ने पिछले हफ़्ते आरबीआई को इस बारे में प्रारंभिक जानकारी दी थी। बैंक के अनुसार, अंतिम संख्या तब पता चलेगी जब बैंक द्वारा नियुक्त बाहरी एजेंसी अप्रैल की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे देगी।

बैंक के वित्तीय मापदंडों को साझा करते हुए आरबीआई ने कहा कि बैंक अच्छी तरह से पूंजीकृत है और वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है। दिसंबर, 2024 तिमाही के लिए बैंक के आडिट द्वारा समीक्षा किए गए वित्तीय परिणामों के अनुसार, बैंक ने 16.46 प्रतिशत का आरामदायक पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) और 70.20 प्रतिशत का प्रावधान कवरेज अनुपात बनाए रखा है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।