तगड़ी गिरावट के बाद अब ब्रोकरेज ने फिर घटा दिए टारगेट प्राइस, सालभर में 55% गिरा भाव
- IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक लिमिटेड में हाल ही में हुई उथल-पुथल के कारण ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए ने प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को कम कर दिया है।

IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक लिमिटेड में हाल ही में हुई उथल-पुथल के कारण ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए ने प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को कम कर दिया है। ब्रोकरेज ने इंडसइंड बैंक पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग को बनाए रखते हुए अपने टारगेट प्राइस को 1,300 रुपये से घटाकर 900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। संशोधित प्राइस अभी भी मौजूदा स्तरों से 31% अधिक है। बता दें कि आज बैंक के शेयर 3% तक टूटकर 667.35 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। बता दें कि बीते दिनों इसमें एक ही दिन में इसमें 27% से अधिक की गिरावट देखी गई थी।
शेयरों के हाल
पिछले सेशन में 52 सप्ताह के निचले स्तर 605.40 रुपये पर पहुंचने वाला बैंकिंग स्टॉक मौजूदा सत्र में सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा। आज बीएसई पर इसका मार्केट कैप और गिरकर 52,827 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि, मौजूदा सत्र में आरएसआई 18.6 पर फिसलने के साथ स्टॉक चार्ट जोन पर ओवरसोल्ड है। इंडसइंड बैंक के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। एक साल में इंडसइंड बैंक का स्टॉक 55 प्रतिशत गिरा है और छह महीने में 53.55% नीचे है। दो सप्ताह में इंडसइंड बैंक का स्टॉक 35% टूट चुका है।
क्या है डिटेल
माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में सुधार और बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी में सुधार, जो संभावित दरों में कटौती के साथ-साथ मार्जिन को कुछ राहत दे सकता है। एक अन्य ब्रोकरेज सिटी ने भी 'बाय' कॉल की है, लेकिन अपने टारगेट प्राइस को पहले के 1,378 रुपये से घटाकर 1,160 रुपये कर दिया है। इसने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए इंडसइंड बैंक की इनकम अनुमानों में 25% की कटौती की है। एमके ग्लोबल ने कहा कि वित्त वर्ष 26 के अनुमानित बुक वैल्यू के 0.8 गुना पर स्टॉक वैल्यूएशन ने डेरिवेटिव नुकसान को कम कर दिया है।