99% टूटकर 50 पैसे पर पहुंच गया था यह छोटकू शेयर, अब 2800% की आई तूफानी तेजी
- जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर 99% से ज्यादा लुढ़ककर 50 पैसे पर पहुंच गए थे। इधर, कंपनी के शेयरों में 2800% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 12 मार्च 2025 को 14.92 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स (जेपी पावर) के शेयर बुधवार को NSE में 9 पर्सेंट से अधिक उछलकर 14.92 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में कमजोर बाजार में यह तेज उछाल आया है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए थे। इधर, कंपनी के शेयरों में 2800 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 23.77 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 12.36 रुपये है।
99% से ज्यादा लुढ़ककर 50 पैसे पर पहुंच गए थे कंपनी के शेयर
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर 4 जनवरी 2008 को 137.10 रुपये पर थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर 27 मार्च 2020 को टूटकर 50 पैसे पर पहुंच गए थे। जेपी ग्रुप की कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए थे। इस लेवल तक टूटने के बाद जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पांच साल में 2800 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर 12 मार्च 2025 को 14.92 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
चार साल में 400% से ज्यादा चढ़े हैं कंपनी के शेयर
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर पिछले चार साल में 400 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। जेपी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 12 मार्च 2021 को 2.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 मार्च 2025 को 14.92 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों में 100 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 130 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 6.45 रुपये से बढ़कर 14.92 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जयप्रकाश पावर वेंचर्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 24 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 76 पर्सेंट है।