Bharti airtel share surges 3 percent after deal with elon musk spaceX एलन मस्क की कंपनी के साथ डील के बाद रॉकेट बना यह शेयर, खरीदने की लूट, ₹1700 के पार भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharti airtel share surges 3 percent after deal with elon musk spaceX

एलन मस्क की कंपनी के साथ डील के बाद रॉकेट बना यह शेयर, खरीदने की लूट, ₹1700 के पार भाव

  • Bharti Airtel Share: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में शुरुआती कारोबार में ही 3% चढ़कर 1717.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क की कंपनी के साथ डील के बाद रॉकेट बना यह शेयर, खरीदने की लूट, ₹1700 के पार भाव

Bharti Airtel Share: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में शुरुआती कारोबार में ही 3% चढ़कर 1717.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, बीते दिन मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ डील की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की हाई स्पीड वाली इंटरनेट सेवाएं देने के लिए अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की उपग्रह कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की है।

क्या है डिटेल

एयरटेल ने बयान में कहा कि यह समझौता स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक की उपग्रह संचार-आधारित सेवाओं को बेचने के लिए मंजूरी हासिल करने के अधीन है।बयान के मुताबिक, यह समझौता एयरटेल और स्पेसएक्स को यह पता लगाने में सक्षम बनाएगा कि स्टारलिंक एयरटेल की पेशकश को किस तरह पूरक बनाने के साथ विस्तारित कर सकती है।

ये भी पढ़ें:बिकने वाला है यह सरकारी बैंक, मार्च तक हो जाएगा प्राइवेट! शेयर में गिरावट
ये भी पढ़ें:एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी में बड़ी डील, ग्राहकों को होगा जबरदस्त फायदा

इससे भारतीय बाजार में एयरटेल की विशेषज्ञता उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए स्पेसएक्स की सीधी पेशकशों को पूरक बनाने की भी परख होगी। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने कहा कि भारत में एयरटेल के ग्राहकों को स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

शेयरों के हाल

भारती एयरटेल के शेयर इस साल अब तक 5% तक चढ़ गए। सालभर में यह शेयर 40% तक चढ़ गया। पांच साल में यह शेयर 250% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,778.95 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1,151.30 रुपये है। इसका मार्केट कैप 9,49,086 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।