Bank Disinvestment this psu bank Privatisation likely to be finalised in March share down बिकने वाला है यह सरकारी बैंक, मार्च तक हो जाएगा प्राइवेट! शेयर में गिरावट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bank Disinvestment this psu bank Privatisation likely to be finalised in March share down

बिकने वाला है यह सरकारी बैंक, मार्च तक हो जाएगा प्राइवेट! शेयर में गिरावट

  • Bank Privatisation: केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही तक आईडीबीआई लेनदेन को पूरा करने का टारगेट रखा है। इस बीच, आज मंगलवार को 2% से अधिक गिरावट के साथ 71.54 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
बिकने वाला है यह सरकारी बैंक, मार्च तक हो जाएगा प्राइवेट! शेयर में गिरावट

IDBI Bank Privatisation: आईडीबीआई बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बैंक का इस महीने के अंत तक प्राइवेटाइजेशन हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया मार्च में पूरी हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही तक आईडीबीआई लेनदेन को पूरा करने का टारगेट रखा है। इस बीच, आज मंगलवार को 2% से अधिक गिरावट के साथ 71.54 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

क्या है डिटेल

सीएनबीसी टीसी18 की एक रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया मार्च में पूरी हो जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही तक आईडीबीआई लेनदेन को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र जल्द ही वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की योजना बना रहा है। वहीं, बिजनेस टुडे टीवी की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र ने आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया में डेटा रूम से जुड़ी सभी चिंताओं को दूर कर दिया है। इससे लेनदेन के अगले चरण का रास्ता साफ हो गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने समाचार चैनल को बताया, "आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है। डेटा रूम से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है और जल्द ही वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।"

ये भी पढ़ें:प्राइवेट बैंक के इस शेयर में भूचाल, सीधे 22% गिर गया भाव, निवेशकों में अफरा-तफरी

सरकार की 30.48% और LIC की 30.24% हिस्सेदारी

हालांकि, प्राइवेटाइजेशन की सटीक समयसीमा की पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन सरकार ने दोहराया है कि प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है। हिस्सेदारी बिक्री, जिसमें सरकार द्वारा 30.48% और जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा 30.24% हिस्सेदारी शामिल है, में मैनेजमेंट कंट्रोल का हस्तांतरण भी शामिल होगा। स्वीकृत रणनीति के अनुसार, DIPAM सचिव ने कहा कि LIC निजीकरण योजना के हिस्से के रूप में IDBI बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।