₹3 वाले शेयर में 24000% तक की तूफानी तेजी, 5 दिन से रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव, इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी
- JBM Auto Ltd Share: जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 24 मार्च को 18% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर 673 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसी के साथ यह निफ्टी 500 सूचकांक में टॉप लाभार्थी बन गया। स्टॉक में मजबूत वॉल्यूम की वजह से बढ़ोतरी हुई है।

JBM Auto Ltd Share: जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 24 मार्च को 18% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर 673 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसी के साथ यह निफ्टी 500 सूचकांक में टॉप लाभार्थी बन गया। स्टॉक में मजबूत वॉल्यूम की वजह से बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले 20 ट्रेडिंग सेशन के कुल वॉल्यूम से भी अधिक है। पिछले पांच दिन में यह शेयर करीबन 30% तक चढ़ गया।
क्या है डिटेल
जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में इस बात की जानकारी है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा का बोर्ड एसएमएल इसुजु के प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन के साथ कंपनी में उनकी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रहा है। एमएंडएम प्रमोटर हिस्सेदारी के लिए ₹1,400 - ₹1,500 प्रति शेयर का वैल्यूएशन चाह रही है, जो ₹950 करोड़ तक है। एसएमएल इसुजु के प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन के पास दिसंबर तिमाही के अंत में 43% हिस्सेदारी है। जेबीएम ऑटो के शेयर 2024 में अब तक स्टॉक में 15% तक की गिरावट आई है।
कंपनी के शेयरों के हाल
जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयर सालभर में 27% गिर गए। छह महीने में यह शेयर 28% तक चढ़ गया। पांच साल में यह शेयर 2700% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 24 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। कंपनी के शेयर 17 दिसंबर 2004 से अब तक 24,000% तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। बता दें कि जेबीएम ऑटो लिमिटेड भारत में ऑटो सिस्टम बनाने वाली कंपनी है, जिसकी मौजूदगी ई-मोबिलिटी सेक्टर में है। कंपनी शीट मेटल कंपोनेंट, टूल्स, डाई और मोल्ड्स और बसों का निर्माण और बिक्री करती है, जिसमें बसों के स्पेयर पार्ट्स, एक्सेसरीज और रखरखाव कॉन्ट्रैक्ट की बिक्री भी शामिल है।