max estates sahre price jumped 18 percent today after this investments news came out निवेश की खबर आते ही इस कंपनी के शेयरों की मची लूट, 18% चढ़ा भाव, कीमत 500 रुपये से कम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़max estates sahre price jumped 18 percent today after this investments news came out

निवेश की खबर आते ही इस कंपनी के शेयरों की मची लूट, 18% चढ़ा भाव, कीमत 500 रुपये से कम

  • मैक्स एस्टेट के शेयरों की कीमतों में आज 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के बाद स्टॉक का भाव नए 52 वीक हाई 349 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले 52 वीक हाई 347 रुपये प्रति शेयर था।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 2 May 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on
निवेश की खबर आते ही इस कंपनी के शेयरों की मची लूट, 18% चढ़ा भाव, कीमत 500 रुपये से कम

Max Estates share price: मैक्स एस्टेट के शेयरों में आज तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में भारी भरकम उछाल के पीछे की वजह न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (NYL) के साथ हुए MoU को माना जा रहा है। इस एमओयू के अनुसार 2 सब्सिडियरी कंपनी MTPL और PCL में न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी निवेश करेगी।

ये भी पढ़ें:पहले RBI का कड़ा फैसला, अब बैंक के बड़े अधिकारी ने दिया इस्ताफा, शेयर धड़ाम

आज 18% उछला शेयर

एमओयू की जानकारी बाहर आते ही निवेशकों में शेयरों को खरीदने की होड़ सी मच गई। 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 349 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह बीएसई में कंपनी का नया 52 वीक हाई है। इससे पहले कंपनी का सेंसेक्स में 52 वीक हाई 347 रुपये प्रति शेयर था।

 

ये भी पढ़ें:तीसरे दिन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 1 साल से मालामाल का रहा शेयर

किस कंपनी के कितने शेयर खरीदने की योजना

न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मैक्स टॉवर प्राइवेट लिमिटेड 1,07,89,330 शेयरों को सब्सक्राइब और एमटीपीएल के 2,63,76,841 शेयर खरीदेगी। वहीं, इन्वेस्टमेंट कंपनी फारमैक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के 74,48,814 शेयरों को सब्सक्राइब और 3,40,64,700 शेयरों को खरीदेगी।

कंपनी के शेयरों में भले ही आज तूफानी तेजी देखने को मिली हो। लेकिन पिछले एक साल के दौरान प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों को भाव 59 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 34 प्रतिशत का लाभ मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।