6 महीने से संघर्ष कर रहा है डिफेंस स्टॉक, आज करीब 7% लुढ़का दाम
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के शेयरों में मंगलवार को करीब 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट लगातार तीसरे कारोबारी दिन देखने को मिली है।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के शेयरों में मंगलवार को करीब 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट लगातार तीसरे कारोबारी दिन देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 2086 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में करीब 7 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1944 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बता दें, डीफेंस स्टॉक पिछले 3 दिन में 12 प्रतिशत तक टूट गया है।
कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे हैं?
अक्टूबर से दिसंबर के दौरान मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़ा है। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 807 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 627 करोड़ रुपये रहा था।
रेवन्यू की बात करें तो दिसंबर तिमाही में यह 3143 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2362.50 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, EBITDA कंपनी का 51.40 प्रतिशत की उछाल के साथ 817 करोड़ रुपये रहा है।
शेयर बाजार में 6 महीने से संघर्ष कर रही है कंपनी
2025 के दौरान कंपनी के शेयरों 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 21 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है। इसके बाद भी यह डिफेंस स्टॉक एक साल में 87 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 2929.98 रुपये और 52 वीक लो लेवल 898.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 79000 करोड़ रुपये से अधिक का है। बता दें, 3 साल में यह स्टॉक 1450 प्रतिशत का रिटर्न पोजीशनल निवेशकों को दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।