इस शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹2 से बढ़कर ₹735 पर आया भाव, अंबानी का भी है बड़ा दांव
- Lotus Chocolate Company Q1 Results: माइक्रोकैप कंपनी लोटस चॉकलेट के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया।

Lotus Chocolate Company Q1 Results: माइक्रोकैप कंपनी लोटस चॉकलेट के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। इसी के साथ कंपनी के शेयर 735.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4700.87% बढ़ गया।
जून तिमाही के नतीजे
पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी के रेवेन्यू में 114.7% की वृद्धि हुई है। लोटस चॉकलेट कंपनी की बिक्री, सामान्य और प्रशासनिक खर्च में 37.33% तिमाही-दर-तिमाही की वृद्धि हुई और सालाना 163.96% की वृद्धि हुई। परिचालन आय 630.43% तिमाही-दर-तिमाही और 89004.88% साल दर साल बढ़ी थी। Q1 के लिए EPS ₹7.33 है जिसमें 4786.67% Y-o-Y की वृद्धि हुई है।
मुकेश अंबानी की भी हिस्सेदारी
आपको बता दें कि साल 2023 में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की एफएमसीजी ब्रांच रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने कुल 74 करोड़ रुपये में लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड में 51 प्रतिशत कंट्रोल हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया। अधिग्रहण के बाद से अब तक स्टॉक में 400 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
शेयरों के हाल
केवल छह महीनों में स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 108 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। लोटस चॉकलेट कंपनी ने पिछले 1 सप्ताह में 3.49% रिटर्न और इस साल YTD में अब तक 143% का रिटर्न दिया है। इसने पिछले पांच साल में करीबन 4000% से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, मार्च 2001 से अब तक यह शेयर 2 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी 36,687 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। वर्तमान में लोटस चॉकलेट कंपनी की मार्केट कैप क्रमशः 944.78 करोड़ रुपये और 52 प्रतिशत उच्च/निम्न 747 रुपये और 213 रुपये है।