Mukesh Ambani Penny Stock huge down 50 percent from 52 week high price 15 rupees लगातार गिर रहा मुकेश अंबानी की कंपनी का यह शेयर, ₹15 पर आ गया भाव, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh Ambani Penny Stock huge down 50 percent from 52 week high price 15 rupees

लगातार गिर रहा मुकेश अंबानी की कंपनी का यह शेयर, ₹15 पर आ गया भाव, आपका है दांव?

  • प्रमोटर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कंपनी में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,986,533,333 शेयर) है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पास कंपनी में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,737,311,844 शेयर) है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
लगातार गिर रहा मुकेश अंबानी की कंपनी का यह शेयर, ₹15 पर आ गया भाव, आपका है दांव?

Mukesh Ambani Penny Stock: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले एक पेनी स्टॉक में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। साल 2020 से यह स्टॉक गिरावट की ओर है। पिछले एक साल में स्टॉक 52-सप्ताह के हाई 30 रुपये से 50 प्रतिशत तक गिर चुका है। हम बात कर रहे हैं- मुकेश अंबानी की कपड़ा कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की। बता दें कि इस कंपनी को 2019 में कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के माध्यम से रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहित किया गया था।

कंपनी के शेयरों के साल

शुक्रवार (28 मार्च) के कारोबारी सत्र में एनएसई पर इसके शेयर लाल निशान में 15.03 रुपये पर बंद हुए थे। एक साल में इस पेनी स्टॉक ने 4 अप्रैल, 2024 को छुए गए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 30 रुपये से 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। साल 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहण के बाद आलोक इंडस्ट्रीज ने ध्यान आकर्षित किया और इसके शेयर 3 जुलाई, 2020 को एनएसई पर 58.50 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। शिखर से काउंटर लगभग 300 प्रतिशत गिर गया है।

ये भी पढ़ें:₹130 से टूटकर ₹5 पर आया यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास भी कंपनी के 2 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:इस कंपनी के पल्प एंड पेपर कारोबार को बेचा, ₹3498 करोड़ में डील फाइल

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, प्रमोटर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कंपनी में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,986,533,333 शेयर) है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पास कंपनी में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,737,311,844 शेयर) है। शेष 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक निवेशकों के पास है। बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज निफ्टी 500 इंडेक्स का एक कंपोनेंट है और इसका मार्केट कैप 7,462.76 करोड़ रुपये है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3 FY2025) के दौरान, आलोक इंडस्ट्रीज का शुद्ध घाटा बढ़कर 273 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 229.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। Q3 FY2025 में परिचालन से इसका राजस्व, एक साल पहले इसी तिमाही में 1,253.03 करोड़ रुपये से 30 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 863.86 करोड़ रुपये हो गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।