Dish TV India share crash huge from 130 rupees to rs 5 ashish dhawan also have 2 crore shares ₹130 से टूटकर ₹5 पर आ गया यह शेयर, लगातार गिर रहा भाव, दिग्गज निवेशक के पास भी कंपनी के 2 करोड़ शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dish TV India share crash huge from 130 rupees to rs 5 ashish dhawan also have 2 crore shares

₹130 से टूटकर ₹5 पर आ गया यह शेयर, लगातार गिर रहा भाव, दिग्गज निवेशक के पास भी कंपनी के 2 करोड़ शेयर

  • Stock crash- कंपनी के शेयर में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष धवन की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी में आशीष धवन की 1.57 फीसदी हिस्सेदारी है। यह 2,89,57,491 शेयर के बराबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
₹130 से टूटकर ₹5 पर आ गया यह शेयर, लगातार गिर रहा भाव, दिग्गज निवेशक के पास भी कंपनी के 2 करोड़ शेयर

Dish TV India share: डायरेक्ट-टू-होम ऑपरेटर डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के शेयर इस साल लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में हर दिन गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 3% से अधिक गिरकर 5.59 रुपये पर आ गए थे। यह इसका 52 वीक का लो प्राइस भी रहा। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 12% और इस साल अब तक 47% तक टूट गए। वहीं, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 60% तक की गिरावट देखी गई।

क्या है डिटेल

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के शेयर सालभर में 70% तक टूट गए। इस दौरान इसकी कीमत 18 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। पांच साल में कंपनी के शेयर 40% तक चढ़ गए। 1 जून 2007 को इस शेयर की कीमत 130 रुपये थी, तब से अब तक यह शेयर 96% तक टूट गए। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 19.53 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 5.59 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,036 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी के शेयर में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष धवन की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी में आशीष धवन की 1.57 फीसदी हिस्सेदारी है। यह 2,89,57,491 शेयर के बराबर है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने किया स्टेक बेचने का ऐलान, एक दिन पहले Temasek ने भी खरीदी थी हिस्सेदारी
ये भी पढ़ें:सरकार बढ़ाएगी इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, एक्सपर्ट बोले- ₹12 पर जाएगा शेयर

दिसंबर तिमाही के नतीजे

डायरेक्ट-टू-होम ऑपरेटर डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार (14 फरवरी) को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए ₹46.5 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में डिश टीवी ने ₹2.8 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी का परिचालन राजस्व Q3FY24 में ₹472.3 करोड़ के मुकाबले 21% गिरकर ₹373 करोड़ रह गया। परिचालन स्तर पर, EBITDA इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 32.8% घटकर ₹122.6 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले की तिमाही में ₹182.5 करोड़ था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।