Haldiram confirms stake sale to IHC and Alpha Wave Global check details इस कंपनी ने किया स्टेक बेचने का ऐलान, एक दिन पहले Temasek ने भी खरीदी थी हिस्सेदारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Haldiram confirms stake sale to IHC and Alpha Wave Global check details

इस कंपनी ने किया स्टेक बेचने का ऐलान, एक दिन पहले Temasek ने भी खरीदी थी हिस्सेदारी

  • Haldiram stake sale: मिठाई और अन्य खाने का सामान बेचने वाले देश के प्रमुख खाद्य ब्रांड हल्दीराम स्नैक्स फूड ने सोमवार को दो नए निवेशकों आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) और अल्फा वेव ग्लोबल को अपनी हिस्सेदारी बेचने की पुष्टि की।

Varsha Pathak भाषाMon, 31 March 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी ने किया स्टेक बेचने का ऐलान, एक दिन पहले Temasek ने भी खरीदी थी हिस्सेदारी

Haldiram stake sale: मिठाई और अन्य खाने का सामान बेचने वाले देश के प्रमुख खाद्य ब्रांड हल्दीराम स्नैक्स फूड ने सोमवार को दो नए निवेशकों... आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) और अल्फा वेव ग्लोबल को अपनी हिस्सेदारी बेचने की पुष्टि की। हालांकि, बयान में सौदे के ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया। यह घोषणा सिंगापुर स्थित वैश्विक निवेश कंपनी टेमासेक द्वारा अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की हल्दीराम की पुष्टि के एक दिन बाद की गई है।

कंपनी ने क्या कहा?

हल्दीराम ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी को टेमासेक की हाल की भागीदारी के बाद अपने चल रहे इक्विटी दौर में दो नये निवेशकों, आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) और अल्फा वेव ग्लोबल को जोड़ने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’ यह रणनीतिक कदम हल्दीराम की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करता है क्योंकि यह उसकी वैश्विक खासकर अमेरिका और पश्चित एशिया में विस्तार योजनाओं को गति देता है।

ये भी पढ़ें:सरकार बढ़ाएगी इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, एक्सपर्ट बोले- ₹12 पर जाएगा शेयर
ये भी पढ़ें:₹1000 के पार जाएगा रेलवे का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- 3 से 6 महीने में आएगी तेजी

क्या है डिटेल

बयान के अनुसार, ‘‘यह निवेश अल्फा वेव ग्लोबल और आईएचसी की मजबूत उपभोक्ता ब्रांड वाली प्रमुख कंपनी का समर्थन करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ उद्योग सूत्रों के अनुसार, आईएचसी और अल्फा वेव सामूहिक रूप से हल्दीराम स्नैक्स फूड में लगभग छह प्रतिशत की हिस्सेदारी 10 अरब डॉलर (लगभग 85,000 करोड़ रुपये) के मूल्यांकन पर प्राप्त कर रहे हैं। बता दें कि अल्फा वेव एक ग्लोबल निवेश कंपनी है जो तीन मुख्य क्षेत्रों... निजी इक्विटी, निजी ऋण और सार्वजनिक बाजारों पर ध्यान केंद्रित करती है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आईएचसी दुनिया की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।