Railway Stock Titagarh Rail Systems Ltd share may cross up to 1000 rupees next 3 to 6 month ₹1000 के पार जाएगा रेलवे का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- 3 से 6 महीने में आएगी तेजी, खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Stock Titagarh Rail Systems Ltd share may cross up to 1000 rupees next 3 to 6 month

₹1000 के पार जाएगा रेलवे का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- 3 से 6 महीने में आएगी तेजी, खरीदो

  • Railway Stock to buy: मार्केट एनालिस्ट का मानना ​​है कि रेलवे क्षेत्र के शेयरों में सकारात्मक बुनियादी और तकनीकी कारकों के कारण सुधार की प्रबल संभावना है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
₹1000 के पार जाएगा रेलवे का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- 3 से 6 महीने में आएगी तेजी, खरीदो

Railway Stock to buy: रेलवे वैगन निर्माता टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों (Titagarh Rail Systems Ltd) ने लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले पांच सालों में एकतरफा तेजी देखी गई। हालांकि, अब इसमें ठहराव आ गया है। कंपनी की विकास गति में मंदी के बीच मल्टीबैगर स्टॉक जून 2024 में दर्ज किए गए अपने लाइफ टाइम हाई ₹1,896.50 से 57% गिर गया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 793 रुपये पर बंद हुए थे।

क्या है डिटेल

सप्लाई चेन में व्यवधान, कच्चे माल की लागत में उतार-चढ़ाव और ऑर्डरों के धीमे एग्जिक्यूशन जैसी उद्योग-व्यापी चुनौतियों ने कंपनी के लिए बाधाएं खड़ी कीं। इसके चलते वित्तीय वर्ष 2024-2025 (9MFY25) के पहले 9 महीनों के दौरान इसके रेवेन्यू में केवल 2% की वृद्धि हुई और यह ₹2,862 करोड़ हो गया। इस बीच, PAT भी साल-दर-साल 6% की दर से एकल अंकों में बढ़कर ₹225 करोड़ हो गया और उच्च इनपुट लागतों के कारण मार्जिन पर असर पड़ा। हालांकि, मार्केट एनालिस्ट का मानना ​​है कि रेलवे क्षेत्र के शेयरों में सकारात्मक बुनियादी और तकनीकी कारकों के कारण सुधार की प्रबल संभावना है।

ये भी पढ़ें:PF पर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, अब ₹5 लाख तक कर सकेंगे विड्राल!
ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी को सरकार से मिले ₹189 करोड़, विजय केडिया के पास हैं 23 लाख शेयर

ब्रोकरेज की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, मल्टीबैगर स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स अगले 3-6 महीनों में ₹1,050 तक पहुंच सकता है। यह बीएसई पर इसके पिछले बंद भाव ₹815.65 से 29% की बढ़त का संकेत है। पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 3,066% की बढ़त हासिल की है। Share.Market के मार्केट एनालिस्ट ओम घवलकर के अनुसार, शेयर वर्तमान में ₹834 पर एक महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर का परीक्षण कर रहा है, लेकिन अभी तक इसे तोड़ना बाकी है। घवलकर ने कहा, "अगला प्रमुख प्रतिरोध ₹883 पर है। नीचे की ओर, तत्काल समर्थन ₹777 पर है, और अगला समर्थन स्तर ₹733 पर है।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।