टाटा की इस कंपनी को सरकार से मिले ₹189 करोड़, विजय केडिया के पास हैं 23 लाख शेयर, कल रहेगी निवेशकों की नजर
- Tejas Networks Share: तेजस नेटवर्क्स को दूरसंचार और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए प्रोडक्शन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार से 189.17 करोड़ रुपये की राशि मिली है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 760 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें 2% की गिरावट देखी गई थी।

Tejas Networks Share: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर कल मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयरों में कल तेजी देखी जा सकती है। दरअसल, तेजस नेटवर्क्स को दूरसंचार और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए प्रोडक्शन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत सरकार से 189.17 करोड़ रुपये की राशि मिली है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 760 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें 2% की गिरावट देखी गई थी।
कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह राशि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली दो तिमाहियों के लिए प्रोत्साहन की पहली किस्त (85 प्रतिशत) है। कंपनी ने कहा कि बाकी राशि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार बाद में जारी किये जाने की उम्मीद है। तेजस नेटवर्क्स के अनुसार, ‘‘कंपनी को 29 मार्च, 2025 को दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग से 189.17 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।’’
विजय केडिया की बड़ी हिस्सेदारी
बता दें कि तेजस नेटवर्क्स में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की बड़ी हिस्सेदारी है। विजय केडिया के पास कंपनी के 23,00,000 शेयर यानी 1.31 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 35% तक टूट गए। सालभर में इसका 5% का पॉजिटिव रिटर्न है। पांच साल में कंपनी के शेयर करीबन 2300% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 31 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।