टाटा के इस शेयर को खरीदने की लूट, बावजूद एक्सपर्ट हैं निराश, प्रॉफिट में आई गिरावट
- Tata stock Return- शेयरों में यह तेजी निराशाजनक मार्च तिमाही के नतीजों के बाद देखी जा रही है। इधर, ब्रोकरेज हाउसों के एनालिस्ट को अपने टारगेट प्राइस को कम करना पड़ा और अधिक सतर्क रुख अपनाना पड़ा।

Tata Elxsi shares: टाटा समूह की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 6% से अधिक चढ़कर 5208 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 4899.75 रुपये था। शेयरों में यह तेजी निराशाजनक मार्च तिमाही के नतीजों के बाद देखी जा रही है। इधर, ब्रोकरेज हाउसों के एनालिस्ट को अपने टारगेट प्राइस को कम करना पड़ा और अधिक सतर्क रुख अपनाना पड़ा।
क्या है टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने टाटा एलेक्सी पर अपनी 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है और पहले से मामूली उम्मीदों के बावजूद चौथी तिमाही में विफलता का हवाला देते हुए इसका टारगेट प्राइस घटाकर 4,660 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि ऑटोमोटिव सेगमेंट में डील में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है। कमजोर एग्जिट रेवेन्यू के साथ मॉर्गन स्टेनली ने चेतावनी दी कि आय में गिरावट का चक्र जारी रह सकता है और मौजूदा ऊंचे वैल्यूएशन पर स्टॉक एक अंडरपरफ़ॉर्मर बना रह सकता है। जेपी मॉर्गन ने भी अपनी 'अंडरवेट' रेटिंग दोहराई और अपने टारगेट प्राइस को घटाकर ₹4400 कर दिया।
मार्च तिमाही के नतीजे
टाटा एलेक्सी ने चौथी तिमाही (Q4FY25) में नेट प्रॉफिट में 12.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹196.9 करोड़ से घटकर ₹172.4 करोड़ रह गया। समीक्षाधीन अवधि के लिए परिचालन से राजस्व 0.3 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़कर ₹908.3 करोड़ हो गया। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय (ईबिट्डा) चौथी तिमाही में 20.5 प्रतिशत घटकर ₹207.7 करोड़ रह गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹261.2 करोड़ थी। Q4FY25 में ईबिट्डा मार्जिन Q4FY24 के 28.8 प्रतिशत की तुलना में 22.9 प्रतिशत रहा। बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.5 प्रतिशत की बढ़त की तुलना में इस साल शेयर में 24 प्रतिशत की गिरावट आई है। टाटा एलेक्सी का कुल मार्केट कैप ₹32,169.44 करोड़ है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा एलेक्सी लगातार तीसरी तिमाही में रेवेन्यू और मार्जिन दोनों के अनुमानों से चूक गई।
(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए सिफारिशें एनालिस्ट के अपने विचार हैं। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय लें।)