Eternal ltd share focus today 30 out of 24 experts says buy after 30 percent down 30 में से 24 एक्सपर्ट दे रहे इस शेयर को खरीदने की सलाह, 30% तक टूट चुका है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Eternal ltd share focus today 30 out of 24 experts says buy after 30 percent down

30 में से 24 एक्सपर्ट दे रहे इस शेयर को खरीदने की सलाह, 30% तक टूट चुका है भाव

  • Eternal Ltd Share: गुरुवार को इटरनल ने कहा कि वह विदेशी शेयरधारिता को 49.5% पर सीमित रखेगा। हालिया शेयरधारिता पैटर्न के आधार पर इटरनल में विदेशी संस्थानों की मौजूदा शेयरधारिता 44.88% है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
30 में से 24 एक्सपर्ट दे रहे इस शेयर को खरीदने की सलाह, 30% तक टूट चुका है भाव

Eternal Ltd Share: फूड डिलीवरी कंपनी इटरनल लिमिटेड (पहले जोमैटो के नाम से जाना जाता था) पर कवरेज करने वाले 30 एनालिस्ट में से 24 ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है, बावजूद इसके कि स्टॉक अपने 52 वीक हाई ₹304 से 30% तक गिर चुका है। गुरुवार को इटरनल ने कहा कि वह विदेशी शेयरधारिता को 49.5% पर सीमित रखेगा। हालिया शेयरधारिता पैटर्न के आधार पर, इटर्नल में विदेशी संस्थानों की मौजूदा शेयरधारिता 44.88% है।

अन्य एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ₹330 के टारगेट प्राइस के साथ इटरनल पर 'ओवरवेट' बनी हुई है। ब्रोकरेज ने कहा कि विदेशी शेयरधारिता को सीमित करने के कदम से प्रतिस्पर्धा पर इसके कारोबार की खाई और मजबूत होगी। हालांकि, इससे व्यवसाय में पूंजी की तीव्रता भी बढ़ सकती है, जिसे संभावित मार्जिन विस्तार से ऑफसेट किया जा सकता है। CLSA ने ₹375 के टारगेट प्राइस के साथ जोमैटो को अपनी 'हाई कन्विक्शन' आउटपरफॉर्मर्स की सूची में बनाए रखा। ब्रोकरेज के अनुसार, विदेशी शेयरधारिता को 50% से कम सीमित करने के साथ, इटरनल अब एक भारतीय स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनी के रूप में योग्य होगी और उस योग्यता को भी बनाए रखेगी। जेफरीज ने इटरनल पर ₹255 के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है। इसने कहा कि शेयरधारिता की सीमा संभावित रेगुलटेरी रिस्क से बचाने के लिए है, भले ही क्विक कॉमर्स मॉडल मौजूदा कानून के अनुरूप हों। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि इस कदम से MSCI इंडेक्स पर इटरनल के वेटेज में कमी आएगी और यह भी अनिश्चित है कि अगर अंतरिम अवधि में विदेशी शेयरधारिता कैप सीमा को पार कर जाती है तो क्या होगा।

ये भी पढ़ें:आज इन 6 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट की सलाह, कीमत ₹100 से भी कम
ये भी पढ़ें:कैसी होगी आज शेयर बाजार की चाल, इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट की सलाह

24 एनालिस्ट्स ने दी खरीदने की सलाह

ब्रोकरेज का अनुमान है कि मौजूदा पैमाने पर ₹1,000 करोड़ से ₹2,000 करोड़ के बीच अतिरिक्त कार्यशील पूंजी की आवश्यकता है, जो कंपनी के ₹19,000 करोड़ नकद ढेर से काफी कम है। इटरनल पर 'खरीदें' रेटिंग देने वाले 24 एनालिस्ट के अलावा, उनमें से दो ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, जबकि चार ने स्टॉक पर 'बेचें' की सिफारिश की है। इटरनल के शेयर गुरुवार को 2.3% बढ़कर ₹214.55 पर बंद हुए। इस साल अब तक स्टॉक में 22% की गिरावट आई है।

(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें एनालिस्ट के अपने विचार हैं। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।