Stock To Buy Under 100 Rupees these 6 share recommendation for today by experts आज इन 6 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट की सलाह, कीमत ₹100 से भी कम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock To Buy Under 100 Rupees these 6 share recommendation for today by experts

आज इन 6 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट की सलाह, कीमत ₹100 से भी कम

  • Stock To Buy Under 100 Rupees: ग्लोबल बाजारों के मजबूत रुख के बाद भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे सेशन में बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
आज इन 6 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट की सलाह, कीमत ₹100 से भी कम

Stock To Buy Under 100 Rupees: ग्लोबल बाजारों के मजबूत रुख के बाद भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे सेशन में बढ़त के साथ बंद हुआ था। निफ्टी 50 इंडेक्स 414 अंक बढ़कर 23,851 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 1508 अंक बढ़कर 78,553 पर और बैंक निफ्टी इंडेक्स 1172 अंक बढ़कर 54,290 पर बंद हुआ था। सोमवार और शुक्रवार को बाजार बंद होने के बावजूद निफ्टी 4.48% ऊपर रहा, जो कि 5 फरवरी 2021 को समाप्त सप्ताह के बाद से सबसे अधिक वीकली बढ़ोतरी थी।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज में एवीपी - रिसर्च एंड एडवाइजरी, विष्णु कांत उपाध्याय ने कहा, "मजबूत वॉल्यूम और ठोस आरएसआई द्वारा समर्थित अपट्रेंड मजबूती का संकेत दे रहा है।'' ऐसे में अगर आप आज कम दाम के शेयर पर पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है।

100 रुपये से कम कीमत पर खरीदने के लिए स्टॉक

100 रुपये से कम कीमत पर खरीदने के लिए शेयरों के बारे में बाजार विशेषज्ञों - चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बागड़िया, प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के उप उपाध्यक्ष मेहुल कोठारी, हेंसेक्स सिक्योरिटीज में एवीपी - अनुसंधान महेश एम ओझा और एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा ने आज के लिए इन 6 इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की है। ये शेयर हैं- बालाजी टेलीफिल्म्स, रिलायंस पावर, जीएमआर एयरपोर्ट्स, यस बैंक, एनएफएल और आईओबी।

ये भी पढ़ें:कैसी होगी आज शेयर बाजार की चाल, इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट की सलाह
ये भी पढ़ें:आज फोकस में रहेंगे ये दो एनर्जी शेयर, एक तो रिटेल निवेशकों का फेवरेट, कीमत ₹55

1. बालाजी टेलीफिल्म्स: सुमीत बागड़िया ने इस शेयर को ₹82.48 पर खरीदने की सिफारिश की है। इसका टारगेट प्राइस ₹88.50, स्टॉप लॉस ₹79.50 रखा है।

2. रिलायंस पावर: वैशाली पारेख के मुताबिक, आर पावर के शेयर ₹42.10 पर खरीदें। टारगेट ₹44.50 और स्टॉप लॉस ₹41 है।

3. जीएमआर एयरपोर्ट्स: वैशाली पारेख ने इसे ₹86.50 पर खरीदने को कहा है और टारगेट ₹89, स्टॉप लॉस ₹85 रखा है।

4. यस बैंक: मेहुल कोठारी ने यस बैंक के शेयर को ₹18 पर खरीदने की सिफारिश की है। इसका टारगेट प्राइस ₹19.80, स्टॉप लॉस ₹17.10 रखा है।

5. एनएफएल: महेश एम ओझा ने इस शेयर को ₹84 से ₹85 पर खरीदने की सिफारिश की है। इसका टारगेट ₹68, ₹70 और ₹74 है। स्टॉप लॉस ₹82 है।

6. आईओबी: सुगंधा सचदेवा ने इस शेयर को ₹36.70 पर खरीदने की सिफारिश की है। इसका टारगेट प्राइस ₹38.40 और स्टॉप लॉस ₹35.70 रखा है।

(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए सिफारिशें एनालिस्ट के अपने विचार हैं। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।