Yes Bank stock huge surges 7 percent after strong q4 result share price 19 rupees 63% बढ़ गया इस बैंक का मुनाफा, शेयर खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले ₹21 पर जाएगा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes Bank stock huge surges 7 percent after strong q4 result share price 19 rupees

63% बढ़ गया इस बैंक का मुनाफा, शेयर खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले ₹21 पर जाएगा भाव

  • Stock to buy -चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद यस बैंक के शेयर की कीमत में 7% की बढ़ोतरी हुई। बैंक के शेयर आज 19.37 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 18.09 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
63% बढ़ गया इस बैंक का मुनाफा, शेयर खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले ₹21 पर जाएगा भाव

Yes Bank Share: शेयर बाजार में यस बैंक के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद यस बैंक के शेयर की कीमत में 7% की बढ़ोतरी हुई। बैंक के शेयर आज 19.37 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 18.09 रुपये है। बता दें कि बैंक ने वीकेंड पर अपने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। यस बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 63.3 प्रतिशत बढ़ गया है।

यस बैंक के Q4 रिजल्ट

यस बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए इसका नेट प्रॉफिट ₹738.1 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के ₹451.9 करोड़ से 63.3% अधिक है। यस बैंक की शुद्ध ब्याज आय या एनआईआई वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में ₹2,153 करोड़ से 5.7% बढ़कर ₹2,276.3 करोड़ हो गई। बैंक द्वारा लोन पर अर्जित ब्याज और जमाकर्ताओं को दिए जाने वाले ब्याज के बीच के अंतर को शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) के रूप में जाना जाता है।

'

ये भी पढ़ें:30 में से 24 एक्सपर्ट दे रहे इस शेयर को खरीदने की सलाह, 30% तक टूट चुका है भाव
ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में तूफानी तेजी, 600 अंक से अधिक चढ़ गया सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

एनालिस्ट की राय

स्टॉक में उछाल के बावजूद लेंडर पर कवरेज रखने वाले अधिकांश विश्लेषकों ने स्टॉक पर 'बेचने' की रेटिंग दी है। स्टॉक को कवर करने वाले 12 एनालिस्ट में से 10 ने 'बेचने' की रेटिंग दी है, जबकि दो अन्य ने 'होल्ड' की सिफारिश की है। सभी 12 एनालिस्ट के टारगेट प्राइस ₹15 से ₹17 के बीच हैं। यह शेयर अपने सभी टारगेट प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन 2025 में अब तक 4% नीचे है। यस बैंक शेयर की कीमत - क्या आपको इसे खरीदना चाहिए, बेचना चाहिए या होल्ड करना चाहिए? लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन का मानना ​​है कि ₹18.2 से ऊपर लगातार ब्रेकआउट से नई गति मिल सकती है, जिसका तत्काल लक्ष्य ₹21 हो सकता है। तब तक रेंज ट्रेडर ₹16-18 बैंड खेल सकते हैं।

(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए सिफारिशें एनालिस्ट के अपने विचार हैं। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।