ICICI Bank Share may cross 1700 rupee Of the 52 analysts covering the stock 49 Given Buy rating 1700 रुपये के पार जा सकते हैं ICICI बैंक के शेयर, 49 एक्सपर्ट्स बोले- खरीदो शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ICICI Bank Share may cross 1700 rupee Of the 52 analysts covering the stock 49 Given Buy rating

1700 रुपये के पार जा सकते हैं ICICI बैंक के शेयर, 49 एक्सपर्ट्स बोले- खरीदो शेयर

  • ICICI Bank का कवरेज करने वाले 52 मार्केट एक्सपर्ट्स में से 49 ने बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। 3 एक्सपर्ट्स ने बैंक के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने बैंक के शेयरों के लिए 1710 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
1700 रुपये के पार जा सकते हैं ICICI बैंक के शेयर, 49 एक्सपर्ट्स बोले- खरीदो शेयर

प्राइवेट सेक्टर के बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सोमवार को 2 पर्सेंट से अधिक उछलकर 1437 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयर 52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर जा पहुंचे हैं। बाजार पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने आईसीआईसीआई बैंक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 1710 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा लेवल से आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में करीब 20 पर्सेंट का उछाल आ सकता है।

किसी एनालिस्ट ने नहीं दी शेयर बेचने की रेटिंग
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), उन कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में से है, जिसे एक भी एक्सपर्ट ने बेचने की सलाह नहीं दी है। प्राइवेट बैंक के स्टॉक का कवरेज करने वाले 52 एनालिस्ट्स में से 49 ने बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जबकि 3 एनालिस्ट्स ने बैंक के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी ने ICICI Bank पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है और बैंक के शेयरों के लिए 1670 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने बाय रेटिंग के साथ बैंक के शेयरों को 1680 रुपये का टारगेट दिया है।

ये भी पढ़ें:30 में से 24 एक्सपर्ट दे रहे इस शेयर को खरीदने की सलाह, 30% तक टूट चुका है भाव

ICICI Bank को 12630 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को मार्च 2025 तिमाही में 12,630 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले बैंक का मुनाफा 18 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, मार्च तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 11 पर्सेंट बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये रही है। अगर पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो प्राइवेट बैंक का टैक्स भुगतान के बाद मुनाफा सालाना आधार पर 15.5 पर्सेंट बढ़कर 47,227 करोड़ रुपये रहा है। आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.41 पर्सेंट रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.25 पर्सेंट था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।