Covance Softsol Ltd share surges 2 48 rupees to 6 rupees delivered 170 percent return 19 दिन में पैसे डबल, इस पेनी स्टॉक ने चौंकाया, ₹2.48 से बढ़कर ₹6 पर पहुंचा भाव, लगातार खरीदने की लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Covance Softsol Ltd share surges 2 48 rupees to 6 rupees delivered 170 percent return

19 दिन में पैसे डबल, इस पेनी स्टॉक ने चौंकाया, ₹2.48 से बढ़कर ₹6 पर पहुंचा भाव, लगातार खरीदने की लूट

  • Penny Stock: शेयर बाजार के लिए पिछला कुछ महीना बेहद उतार - चढ़ाव वाला रहा। इस दौरान बाजार ने रिकॉर्ड गिरावट को देखा। हालांकि, इन दिनों यह रिकवरी मोड में है। बावजदू कई शेयर अपने आधे दाम से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। इन सबके बीच कुछ पेनी स्टॉक ऐसे रहे, जिनमें बंपर तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
19 दिन में पैसे डबल, इस पेनी स्टॉक ने चौंकाया, ₹2.48 से बढ़कर ₹6 पर पहुंचा भाव, लगातार खरीदने की लूट

Penny Stock: शेयर बाजार के लिए पिछला कुछ महीना बेहद उतार - चढ़ाव वाला रहा। इस दौरान बाजार ने रिकॉर्ड गिरावट को देखा। हालांकि, इन दिनों यह रिकवरी मोड में है। बावजदू कई शेयर अपने आधे दाम से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। इन सबके बीच कुछ पेनी स्टॉक ऐसे रहे, जिनमें बंपर तेजी देखी गई। इनमें से एक है- कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड के शेयर (Covance Softsol Ltd)। कंपनी के शेयर में बीते शुक्रवार को 2% चढ़ गया था और यह 6.67 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक हाई प्राइस है।

महीनेभर में 170% तक चढ़ गया भाव

कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड के शेयर सिर्फ 19 कारोबारी दिन में 170% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 2.48 रुपये (28 फरवरी 2025 का बंद प्राइस) से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। पांच दिन में यह शेयर 15% तक चढ़ गया है। इस साल अब तक यह शेयर 210% तक चढ़ गया। इस दौरान यह शेयर 2.16 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। बता दें कि पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत बहुत कम होती है, अधिकतर 20 रुपये प्रति शेयर से कम और ऐसी कंपनियों का मार्केट कैप भी कम होता है।

ये भी पढ़ें:4 साल से बंद पड़ा है यह शेयर, अब 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, ₹12 है भाव
ये भी पढ़ें:26,000 तक जाएगा निफ्टी, शेयर बाजार को लेकर एनालिस्ट की राय

कंपनी का कारोबार

कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड एक भारतीय निजी लिमिटेड कंपनी है जिसे 11-अगस्त-2023 को निगमित किया गया है। यह शेखपेट, भारत में स्थित कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कंसल्टेंट और संबंधित कारोबार में सक्रिय है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 6.67 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2.06 रुपये है। इसका मार्केट कैप 9.85 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।