Govt raise stake in this penny stock vi share may go up to 12 rupees citi sees 76 percent upside सरकार बढ़ाएगी इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, एक्सपर्ट बोले- ₹12 पर जाएगा शेयर, 76% होगा मुनाफा, खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt raise stake in this penny stock vi share may go up to 12 rupees citi sees 76 percent upside

सरकार बढ़ाएगी इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, एक्सपर्ट बोले- ₹12 पर जाएगा शेयर, 76% होगा मुनाफा, खरीदो

  • stock to buy- ब्रोकरेज फर्म ने सरकार द्वारा कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99% करने के कदम को बैलेंस शीट में महत्वपूर्ण बढ़ावा बताया है और इस शेयर पर प्रति शेयर 12 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके पिछले बंद भाव 6.81 रुपये से 76% ऊपर होने का संकेत देता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
सरकार बढ़ाएगी इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, एक्सपर्ट बोले- ₹12 पर जाएगा शेयर, 76% होगा मुनाफा, खरीदो

Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया के शेयर कल मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने बाय/हाई रिस्क रेटिंग दोहराई है। ब्रोकरेज फर्म ने सरकार द्वारा कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99% करने के कदम को बैलेंस शीट में महत्वपूर्ण बढ़ावा बताया है और इस शेयर पर प्रति शेयर 12 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके पिछले बंद भाव 6.81 रुपये से 76% ऊपर होने का संकेत देता है।

क्या है डिटेल, जानिए

ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक, कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया को हिस्सेदारी में बदलने को लेकर सरकार की मंजूरी मुश्किलों में घिरी फर्म के समर्थन का एक ‘बड़ा’ और ‘समय पर’ उठाया गया कदम है। सिटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि इस हिस्सेदारी अधिग्रहण से दूरसंचार कंपनी को अगले तीन साल में नकदी प्रवाह के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी। इससे कंपनी को लंबे समय से लंबित बैंक ऋण जुटाने में भी मदद मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के इस कदम से इंडस टावर्स जैसी टावर कंपनियों की चिंताएं भी दूर हो गई हैं।

ये भी पढ़ें:₹1000 के पार जाएगा रेलवे का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- 3 से 6 महीने में आएगी तेजी
ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी को सरकार से मिले ₹189 करोड़, विजय केडिया के पास हैं 23 लाख शेयर

कंपनी ने दी है यह जानकारी

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने रविवार को एक नियामकीय सूचना में कहा था कि सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी की बकाया राशि के बदले 36,950 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के अधिग्रहण के साथ कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99 प्रतिशत करने पर सहमति जता दी है। सरकार वर्तमान में 22.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इसकी सबसे बड़ी शेयरधारक है। वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं अन्य प्राधिकरणों से आवश्यक आदेश जारी होने के बाद 30 दिन के भीतर 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर 10 रुपये के निर्गम मूल्य पर जारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसके प्रमोटर्स के पास कंपनी का परिचालन कंट्रोल बना रहेगा। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘हम इसे बहुत ही समय पर सरकार द्वारा समर्थन का एक बड़ा कदम मानते हैं, जो अगले तीन वर्षों में वीआईएल को महत्वपूर्ण नकदी प्रवाह में राहत प्रदान करेगा और इसे अपने बैंक ऋण जुटाने में मदद करेगा।’’

सिटी ने इसे ‘महत्वपूर्ण विकास’ बताते हुए कहा, ‘‘स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने से वोडाफोन आइडिया का कुल शुद्ध ऋण लगभग 18 प्रतिशत कम हो जाएगा। हमारा अनुमान है कि कंपनी का अगले तीन वित्त वर्षों में देय स्पेक्ट्रम बकाया 11,000/ 25,000/ 25,000 करोड़ रुपये से घटकर लगभग 500/5,000/15,000 करोड़ रुपये हो सकता है। इस तरह अगले तीन वर्षों में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी प्रवाह राहत मिलेगी।’’ हालांकि, सिटी ने कहा कि वर्ष 2021 के बाद मिले स्पेक्ट्रम के लिए लगभग 2,200 करोड़ रुपये का वार्षिक स्पेक्ट्रम भुगतान और 16,500 करोड़ रुपये का वार्षिक समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) भुगतान देय रहेगा। सिटी ने कहा कि इस राहत से वीआईएल को बैंकों से लंबे समय से विलंबित ऋण जुटाने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के एक कदम और करीब पहुंचने में मदद मिलेगी। इसके अलावा चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाओं की पेशकश से कंपनी के बारे में बनी धारणा सुधारने में भी मदद मिलनी चाहिए।

(भाषा इनपुट के साथ)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।