mukul agarwal invested stock MPS Limited jumps 15 percent today मुकुल अग्रवाल के निवेश वाले स्टॉक जमकर खरीद रहे हैं निवेशक, आज 15% चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukul agarwal invested stock MPS Limited jumps 15 percent today

मुकुल अग्रवाल के निवेश वाले स्टॉक जमकर खरीद रहे हैं निवेशक, आज 15% चढ़ा भाव

  • इस कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल की भी हिस्सेदारी है। दिसंबर की शेयर होल्डिंग के अनुसार मुकुल अग्रवाल की कुल हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत है। उनके पास कंपनी के 762457 शेयर थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
मुकुल अग्रवाल के निवेश वाले स्टॉक जमकर खरीद रहे हैं निवेशक, आज 15% चढ़ा भाव

एमपीएस लिमिटेड (MPS Limited) के शेयरों की कीमतों में पिछले 2 दिनों के दौरान तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। बता दें, आज शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 15.50 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है।

एनएसई में कंपनी 2185 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 15.50 प्रतिशत की उछाल के साथ 2,524.90 पर लेवल पर आ गए। इसके बाद कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली है। बता दें, 2 दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 26 प्रतिशत बढ़ा है।

तिमाही नतीजों से गदगद निवेशक

दिसंबर तिमाही के दौरान एमपीएस लिमिटेड का प्रॉफिट टैक्स भुगतान के बाद 40.71 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 36.9 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का रेवन्यू 186.36 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही की तुलना में इस बार रेवन्यू 39.27 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 133.81 करोड़ रुपये था।

Ebitda मार्जिन 32.38 प्रतिशत रहा है। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 33.36 प्रतिशत रहा था।

ये भी पढ़ें:3 बड़ी वजहों की वजह से इस स्टॉक की हालात हुई खराब, 20% गिरा भाव

कंपनी में मुकुल अग्रवाल की भी हिस्सेदारी

इस कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल की भी हिस्सेदारी है। दिसंबर की शेयर होल्डिंग के अनुसार मुकुल अग्रवाल की कुल हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत है। उनके पास कंपनी के 762457 शेयर थे।

पिछले एक साल के दौरान इस कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 62 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 2,524.90 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1,416.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।