navuma bullish on Waaree Energies Ltd give buy tag check details here लगातार टूट रहे सोलर स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट बुलिश, दिया BUY टैग, भाव 5% बढ़ा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़navuma bullish on Waaree Energies Ltd give buy tag check details here

लगातार टूट रहे सोलर स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट बुलिश, दिया BUY टैग, भाव 5% बढ़ा

  • सोलर स्टॉक फर्म वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने वारी एनर्जी लिमिटेड को braveheart टैग दिया है। आज कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
लगातार टूट रहे सोलर स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट बुलिश, दिया BUY टैग, भाव 5% बढ़ा

सोलर स्टॉक फर्म वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने वारी एनर्जी लिमिटेड को braveheart टैग दिया है। आज कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

बीएसई में यह स्टॉक 2259.60 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों दिन में 5.47 प्रतिशत की उछाल के बाद 2373.85 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बाजार के बंद होने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 2354.80 रुपये पर था।

क्या है टारगेट प्राइस?

Nuvama ने वारी एनर्जीज को ‘बाय’ टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 2805 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि मौजूदा स्तर से 20 प्रतिशत अधिक है। बता दें, यह टारगेट प्राइस वारी एनर्जीज की पोस्ट लिस्टिंग 3743 रुपये से कम है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 35 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:RVNL को मिला 554 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 4% की उछाल

वारी एनर्जीज का दिसंबर तिमाही के दौरान प्रदर्शन

कंपनी ने 30 जनवरी को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया है कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 507 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 260 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 141 करोड़ रुपये रहा था।

रेवन्यू की बात करें तो वारी एनर्जी की कुल कमाई दिसंबर क्वार्टर में 3458 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1596 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 117 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को बेचने और खरीदने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।