RVNL को मिला 554 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 4% की उछाल, एक्सपर्ट बोले 400 रुपये है टारगेट प्राइस
- RVNL Share Price: सरकारी नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार की सुबह तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज सुबह 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

RVNL Share Price: सरकारी नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार की सुबह तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज सुबह 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एनएचएआई से 554 करोड़ रुपये का काम मिला है। बता दें, शुक्रवार को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 360.60 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 373.70 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 361.25 रुपये था।
रेल विकास निगम लिमिटेड ने इस ऑर्डर के डीटेल्स को साझा करते हुए बताया कि उन्हें विशाखापत्तनम पोर्ट रोड में 0 किलोमीटर से लेकर 12.660 किलोमीटर तक की 6 लेन सड़क का निर्माण करना है।
RVNL का टारगेट प्राइस क्या है?
च्वाइस ब्रोकिंग के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाडिया कहते हैं, “रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर टेक्निकल चार्ट पर बुलिश नजर आ रहे हैं। कंपनी के शेयर जल्द ही 390 रुपये से 400 रुपये तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में मौजूदा शेयरहोल्डर्स को शेयरों को 400 रुपये तक होल्ड रखने की सलाह दी जाती है। वहीं, 350 रुपये का स्टॉप लॉस भी जरूर लगाएं।”
इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक की कीमतों में बीते एक हफ्ते में करीब 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी इस साल अबतक यह स्टॉक 15.56 प्रतिशत टूटा है। वहीं, 6 महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है। आरवीएनएल का शेयर इन तमाम उठा-पटक के बीच एक साल में 47 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 2 साल में इस रेलवे स्टॉक का भाव 462 प्रतिशत बढ़ चुका है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)