PhysicsWallah ने IPO के लिए सेबी के पास किया आवेदन, चुना ये रास्ता, 4600 करोड़ जुटाने की तैयारी!
- एडटेक यूनीकॉर्न फिजिक्सवाला (PhysicsWallah IPO) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए पूंजी मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के समक्ष गोपनीय मार्ग से पेपर फाइल किया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ अगर आता है तो इसका साइज 4600 करोड़ रुपये हो सकता है।

एडटेक यूनीकॉर्न फिजिक्सवाला (PhysicsWallah IPO) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए पूंजी मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के समक्ष गोपनीय मार्ग से पेपर फाइल किया है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 4600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए पेपर फाइल किया है।
फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल, जीएसवी वेंचर्स, लाइटस्पीड वेंचर्स पार्टनर्स और हॉर्नबिल कैपिटल ने निवेश किया है। अगर फिजिक्सवाला का आईपीओ आता है तो यह पहली भारतीय एडटेक कंपनी बन जाएगी जिसका आईपीओ आएगा। बता दें, नोएडा स्थित फिजिक्सवाला ने बुधवार को सार्वजनिक घोषणा में कहा कि उसने सेबी के समक्ष आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं लेकिन यह इस बात की गारंटी नहीं है कि कंपनी आईपीओ लाएगी ही।
कुछ ऐसा हो सकता है आईपीओ
रिपोर्ट के अनुसार फिजिक वाला आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ-साथ कुछ मौजूदा निवेशक अपना शेयर बेचते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस मसले पर कंपनी की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है।
कंपनी के वैल्यूएशन में इजाफा
कंपनी ने जब अपने आखिरी राउंड की फंडिंग को क्लोज किया था। तब बताया जाता है कि उनकी कंपनी की वैल्यूएन 2.8 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। भले ही इस समय भारतीय एडटेक कंपनियां संघर्ष कर रही हैं लेकिन इसके बाद भी फिजिक्सवाला का वैल्यूएशन बढ़ा है। पिछली बार कंपनी का वैल्यूएशन 1.1 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। जोकि इस बार 2.8 बिलियन डॉलर हो गई थीबता दें, इससे पहले टाटा प्ले, ओयो, स्विगी, विशाल मेगा मार्ट, इंदिरा आईएफ ने गोपनीय रास्ते को चुना था।
कंपनी के पास 14000 से अधिक कर्मचारी
अलख पाण्डेय और प्रतीक महेश्वरी इसके को-फाउंडर्स हैं। कंपनी के पास 55 लाख पेड स्टूडेंट्स हैं। वहीं इनके यूट्यूब चैनल पर 4.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। फिजिक्सवाला में 14000 से अधिक कर्मचारी हैं। बता दें, कंपनी का रेवन्यू वित्त वर्ष 2024 में 2400 करोड़ रुपये रहा था।