₹38 से बढ़कर ₹252 पर आ गया यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं 34 लाख शेयर
- Mukul Agrawal's portfolio: हर नई तिमाही की शुरुआत के बाद रिटेल निवेशक टॉप भारतीय शेयर बाजार निवेशकों के पोर्टफोलियो में नए बदलाव को स्कैन करना शुरू कर देते हैं।

Mukul Agrawal's portfolio: हर नई तिमाही की शुरुआत के बाद रिटेल निवेशक टॉप भारतीय शेयर बाजार निवेशकों के पोर्टफोलियो में नए बदलाव को स्कैन करना शुरू कर देते हैं। ताकि उन्हें यह पता चल सके कि समाप्त तिमाही में स्मार्ट मनी किस दिशा में प्रवाहित हुई है। ऐसे में आज हम आपको मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो के बारे में बता रहे हैं। जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Oriental Rail Infra share) के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, मुकुल अग्रवाल का नाम कंपनी के पर्सनल शेयरधारकों की लिस्ट में है। इसका मतलब है कि एक साल में 550 फीसदी की बढ़ोतरी के बावजूद दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल इस मल्टीबैगर स्टॉक पर अभी भी फिदा हैं।
मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो
हाल ही में समाप्त मार्च 2024 तिमाही के लिए ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी के 34 लाख शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 5.53 प्रतिशत है। इसका मतलब है प्रमुख निवेशक ने जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के दौरान मल्टीबैगर स्टॉक के नए शेयर जोड़े हैं।
बता दें कि ओरिएंटल रेल इंफ्रा के शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जिन्हें भारतीय शेयर बाजार ने एक साल में उपलब्ध कराया है। बीएसई पर ओरिएंटल रेल इंफ्रा के शेयर की कीमत लगभग ₹38.65 से बढ़कर ₹252.20 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई है, जिससे इस बार 550 प्रतिशत से अधिक की तेजी हुई है।