दिग्गज कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट, अडानी भी खरीद सकते हैं शेयर!
- पेटीएम के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में लगतारा तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। आज कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी की वजह से स्टॉक 396.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। आज लगातार तीसरे दिन कंपनी पेटीएम के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह ब्लॉक डील बना है। कंपनी के 75.20 लाख शेयरों की खरीद बिक्री हुई है। जोकि पेटीएम के 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
कंपनी के शेयरों में लगा 5% का अपर सर्किट
बीएसई में कंपनी के शेयर 386 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 396.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 384.15 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
यह ब्लॉक डील 391 रुपये प्रति शेयर के हिसाब हुई है। यानी कुल 296.30 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हुई है। ब्लॉक डील का प्राइस गुरुवार की क्लोजिंग 377.40 रुपये से 3.6 प्रतिशत अधिक है।
अडानी भी खरीद सकते हैं कंपनी के शेयर
पिछले एक हफ्ते के दौरान पेटीएम के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि गौतम अडानी वन97 कम्युनिकेशन में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। हालांकि, इन चर्चाओं को पेटीएम ने खारिज कर दिया था। कंपनी ने कहा है कि अगर ऐसी कोई भी डील होती है तो सेबी को इसकी जानकारी साझा की जाएगी।
Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 55.80 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 45 प्रतिशत का घाटा हुआ था।
कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 6 प्रतिशत से अधिक है। बता दें, कंपनी में पब्लिक हिस्सेदारी 32 प्रतिशत से अधिक है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)