paytm share hit upper circuit today adani may buys stake in this companies दिग्गज कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट, अडानी भी खरीद सकते हैं शेयर!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़paytm share hit upper circuit today adani may buys stake in this companies

दिग्गज कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट, अडानी भी खरीद सकते हैं शेयर!

  • पेटीएम के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में लगतारा तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। आज कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी की वजह से स्टॉक 396.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 May 2024 10:55 AM
share Share
Follow Us on
दिग्गज कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट, अडानी भी खरीद सकते हैं शेयर!

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। आज लगातार तीसरे दिन कंपनी पेटीएम के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह ब्लॉक डील बना है। कंपनी के 75.20 लाख शेयरों की खरीद बिक्री हुई है। जोकि पेटीएम के 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

 

ये भी पढ़ें:आज से खुल गया है दमदार कंपनी का IPO, कीमत 100 रुपये से कम

कंपनी के शेयरों में लगा 5% का अपर सर्किट

बीएसई में कंपनी के शेयर 386 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 396.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 384.15 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

यह ब्लॉक डील 391 रुपये प्रति शेयर के हिसाब हुई है। यानी कुल 296.30 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हुई है। ब्लॉक डील का प्राइस गुरुवार की क्लोजिंग 377.40 रुपये से 3.6 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 120 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, Ex-Dividend डेट आज

अडानी भी खरीद सकते हैं कंपनी के शेयर

पिछले एक हफ्ते के दौरान पेटीएम के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि गौतम अडानी वन97 कम्युनिकेशन में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। हालांकि, इन चर्चाओं को पेटीएम ने खारिज कर दिया था। कंपनी ने कहा है कि अगर ऐसी कोई भी डील होती है तो सेबी को इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 55.80 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 45 प्रतिशत का घाटा हुआ था।

कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 6 प्रतिशत से अधिक है। बता दें, कंपनी में पब्लिक हिस्सेदारी 32 प्रतिशत से अधिक है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।